पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स ने बनाया एडवांस फेस डिटेक्टर, टेकफेस्ट में इस दिन होगा प्रदर्शित

राजकीय पॉलिटेक्निक नया टोला के स्टूडेंट्स ने एक फेस डिटेक्टर विकसित किया है. 18 को कॉलेज में प्रस्तावित टेकफ़ेस्ट में इसे प्रदर्शित किया जाएगा

By Anand Shekhar | May 13, 2024 5:30 AM

Muzaffarpur News: राजकीय पॉलिटेक्निक नया टोला के छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने फेस डिटेक्टर विकसित किया है. इसकी मदद से गेट से भीतर प्रवेश करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी और चेहरा कंट्रोल रूम को मिल जाएगा. इसका मॉड्यूल छात्रों ने विकसित किया है. 18 को प्रस्तावित टेकफेस्ट में इसे प्रदर्शित करने की योजना है.

प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स ने उनके निर्देशन में यह प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को कॉलेज में इंप्लीमेंट करने की योजना है. उन्होंने बताया कि इस उपकरण की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की संख्या और उसका फेस डिटेक्ट कर रिपोर्ट कर देगा. यह गाड़ियों की इंट्री-एग्जिट का भी पूरा रिकॉर्ड रखेगा.

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को आमंत्रण भेजा जा रहा है. टेकफेस्ट को लेकर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को केंद्र में रखकर प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसकी प्रदर्शनी भी टेकफेस्ट में लगायी जाएगी. प्राचार्य ने बताया कि स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने और उनकी इनोवेटिव आइडियाज को एक मंच देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स इसमें भाग लेंगे.

गैस लीकेज पर अलार्म से लेकर अन्य कई प्रोजेक्ट होंगे आकर्षण के केंद्र

कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने ऑटोमैटिक गैस लीकेज डिटेक्शन एंड प्रोटेक्शन तैयार किया है. पांच छात्र-छात्राओं ने मिलकर इसे तैयार किया है. इसमें इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच के अनमोल कुमार (टीम लीडर), अमन कुमार, मनीष कुमार, निशांत कुमार, और आदित्य शर्मा शामिल हैं. अक्सर घरों में गैस लीकेज की समस्या से बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. सेंसर की मदद से गैस लीकेज होने की स्थिति में समय रहते इसकी जानकारी मिल जाएगी. ऐसे में आग लगने से बचाया जा सकेगा. सिविल ब्रांच के स्टूडेंट्स ने भी अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार किया है.

Also read : नरेंद्र मोदी के दीदार को पूजा की थाल लेकर पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं, छोटे बच्चे भी पोस्टर ले कर रहे इंतजार, तस्वीरों में देखें पीएम का रोड शो

Next Article

Exit mobile version