एमआइटी में पूल प्लेसमेंट में 10 छात्रों का चयन
एमआइटी में पूल प्लेसमेंट में 10 छात्रों का चयन
-मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व सीतामढ़ी के छात्रों को मिली नौकरी मुजफ्फरपुर.एमआइटी मुजफ्फरपुर में ग्रीनको ग्रुप हैदराबाद की ओर से आयोजित पूल कैंपस ड्राइव में 10 छात्रों का चयन किया गया. इसमें संस्थान के 2020-24 सत्र के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पांच छात्रों का चयन हुआ है. साथ ही मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के तीन व सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो छात्र भी चुने गये हैं. संस्थान के चयनित छात्रों को 4 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है. अन्य अभियंत्रण महाविद्यालय को तीन लाख सालाना का पैकेज दिया गया है. सभी छात्रों का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर किया गया है. कैंपस ड्राइव में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अमित, सागर, शिवम, शुभम व अभिषेक चुने गये हैं. कंपनी की तरफ से चयनित छात्रों को रहने व खाने की सुविधा दी जाएगी. लगातार प्लेसमेंट होने के कारण कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच हर्ष का माहौल है. प्राचार्य डॉ मिथलेश झा ने चयनित छात्रों को बधाई दी. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि सत्र 2020-24 में अबतक 170 छात्रों का चयन हुआ है. इसमें से सर्वाधिक पैकेज 9 लाख सालाना का मिला है. संस्थान के डॉ अमरेश राय, प्रो.सीबी राय, डॉ वाईएन शर्मा, डॉ आरपी गुप्ता, प्रो.चेतना सागर, प्रो.विजय, प्रो.इरशाद आलम, प्रो. मनोज समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है