पोर्टल फेल, नहीं मिल रही है रजिस्ट्री की जानकारी

मुजफ्फरपुर सहित सूबे के रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों रोजाना बड़ी संख्या में ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 9:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर सहित सूबे के रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों रोजाना बड़ी संख्या में ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री हो रही है. लेकिन, रजिस्ट्री के बाद आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जो पहले ऑनलाइन जानकारी प्राप्त हो जाती थी. वह नहीं मिल रही है. इस कारण लोग जमीन की बिक्री तो कर दें रहे हैं, लेकिन दस्तावेज के अनुसार ही जमीन की बिक्री या उससे अधिक रकवा की रजिस्ट्री फर्जीवाड़े तरीके से जमीन के क्रेता ने करा ली है. इस शंका को दूर करने में जमीन के विक्रेता व उनके परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते 13 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

अभी सिस्टम को अपडेट किया जा रहा

विभागीय अधिकारियों से जब इस संदर्भ में बात की गयी तो बताया गया कि अभी सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. इस कारण पहले की तहत रात्रि 12 बजे के बाद जो पूरी अपडेट जानकारी मिल जाती थी. वह नहीं मिल पा रही है. पंद्रह से बीस दिनों का अभी समय लगेगा. इसके बाद फिर से लोगों को पहले की तरह ही पूरी जानकारी हासिल हो जायेगी. ई-निबंधन सॉफ्टवेयर से आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in को लिंक करने की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर से चल रही है. इसके बाद इस वेबसाइट पर जाकर, जमीन से जुड़ी जानकारी दर्ज करके, शुल्क भुगतान के बाद केवाला तक को डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version