अधिसूचना के बाद भी नहीं खुला पोर्टल, विवि में भीड़
अधिसूचना के बाद भी नहीं खुला पोर्टल, विवि में भीड़
कन्या उत्थान योजना के लिए 80 हजार से अधिक छात्राओं का पोर्टल पर जोड़ना है नाम
मुजफ्फरपुर. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ देने के लिए पोर्टल खोलने की अधिसूचना जारी की गयी. लेकिन अबतक पोर्टल नहीं खोला गया है. इसकी वजह से विवि में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है. छात्राओं का कहना है कि उनका नाम पोर्टल पर नहीं है. ऐसे में वह अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेकर विवि पहुंच रही हैं. यहां पोर्टल नहीं खुलने के कारण डीएसडब्ल्यू कार्यालय में भारी भीड़ हो रही है. 2018-21, 2019-22 व 2020-23 को मिलाकर करीब 80 हजार छात्राओं का नाम पोर्टल पर जोड़ना है. इन सत्रों में उत्तीर्ण करीब 35 हजार छात्राओं का नाम पहले पोर्टल पर जोड़ा गया था, लेकिन उसके बाद विभाग ने पोर्टल बंद कर दिया था. अब पोर्टल खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण पोर्टल नहीं खुल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है