:: सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया हो जाती थी पूरी, इस वर्ष पोर्टल खुलने का इंतजार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नये कॉलेजों को मान्यता देने और स्थायी संबंध को लेकर अबतक पोर्टल नहीं खुला है. सत्र 2024-25 के लिए कॉलेज संचालकों को पोर्टल खुलने का इंतजार है. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी चल रही है. इस वर्ष एजेंसी में बदलाव के कारण प्रक्रिया में विलंब हो रहा है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एजेंसी से शो कॉज भी किया है. विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र पोर्टल खुल जायेगा. साथ ही इसका शिड्यूल भी विभाग की ओर से पोर्टल पर जारी होगा. विश्वविद्यालयों को भी इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा. संबंधन पोर्टल नहीं खुलने के कारण नये सत्र में आवेदन के लिए प्रतीक्षा कर रहे कॉलेज संचालक परेशान हैं. विश्वविद्यालय की ओर से पिछले सत्र में आवेदन करने वाले कॉलेजों की फिर से जांच की गयी है. इस दौरान 75 प्रतिशत कॉलेज मानक पर खड़े नहीं उतरे हैं. ऐसे में वे कॉलेज कमियों को दूर कर अगले सत्र में आवेदन के लिए तैयारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है