रशियन कोर्स में नामांकन को खुला पोर्टल, 31 तक मौका
रशियन कोर्स में नामांकन को खुला पोर्टल, 31 तक मौका
–बीआरएबीयू में पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स का हो रहा संचालन-इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थी अन्य कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स में लें दाखिला मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के रशियन विभाग में नये सत्र में नामांकन के लिए एक बार फिर से आवेदन लिया जाएगा. इसके लिए पोर्टल खोला गया है. सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवि की वेबसाइट पर जाकर सर्विसेज पैनल में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट के ऑप्शन काे चयनित कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यम प्रकाश व डॉ सुषमा बताती हैं कि इंटर उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक, पीजी वोकेशनल या अन्य कोर्स में दाखिला लेनेवाले स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट कोर्स साथ-साथ कर सकते हैं. वहीं स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स एक वर्ष का होगा. वहीं डिप्लोमा कोर्स दो वर्षों का है. डिप्लोमा कोर्स फुलटाइम है. उन्होंने बताया कि रशियन भाषा की पढ़ाई करने से अपने देश के साथ ही विदेश में भी नौकरी का मौका मिल सकता है. यदि सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होता है तो काउंसलिंग और साक्षात्कार के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें कि इन दोनों शिक्षकों के आने के बाद पिछले वर्ष से विश्वविद्यालय में वर्षों से बंद पड़े रशियन विभाग में पठन-पाठन शुरू हो सका है. नियमित कक्षाओं का संचालन व विदेशी भाषा तक पहुंच को लेकर छात्रों का रूझान इस ओर बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है