पीजी में नामांकन के लिए अगले माह खुलेगा पोर्टल
बीआरएबीयू ने पीजी के सत्र को नियमित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने पीजी के सत्र को नियमित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. एक ही वर्ष में दो सत्रों में पीजी में दाखिला लिया जाएगा. अगले महीने यानी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. विवि ने स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा ली है. इसका परिणाम अगले महीने आने की उम्मीद है. इसके बाद पीजी के लिए पोर्टल खोलने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसी वर्ष पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन लिया गया है. पीजी का सत्र एक वर्ष विलंब है. ऐसे में यदि इस वर्ष 2024 सत्र में दाखिला हो जाता है तो सत्र पटरी पर लौट आएगा. इसकी परीक्षा अगले वर्ष होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है