पुलिस मुठभेड़ में जख्मी सोना लुटेरा की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान की पटना में मौत

Post mortem done in SKMCH

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:06 AM

हार्ट अटैक से मौत होने चर्चा, एसकेएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पुलिस मुठभेड़ में जख्मी सोना लुटेरा अनुपम झा की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान की पटना में मंगलवार को मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड जवान राजीव कुमार (55) वैशाली जिले के सराय थाना के पटेढ़ा के रहने वाले थे. वर्तमान में वह सदर थाने में पोस्टेड थे. वह चार होमगार्ड जवानों के साथ कुख्यात सोना लुटेरा अनुपम झा की सुरक्षा में पीएमसीएच गए थे. वहां ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. पीएमसीएच में इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उनको वहां से निजी अस्पताल ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक जवान के शव को एसकेएमसीएच लाया गया. यहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को सिकंदरपुर स्थित होमगार्ड के कार्यालय में लाया गया. डिवीजनल कमांडेंट त्रिलोकी झा के नेतृत्व में मृत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मृतक के भाई व भतीजा को होमगार्ड की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि दी गयी. होमगार्ड के अधिकारियों के अनुसार मृतक जवान का कोई पुत्र नहीं है. उनकी पत्नी को अनुग्रह अनुदान की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version