मुजफ्फरपुर. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले प्रधान डाकघर ने 3300 झंडे बेचे हैं. सीनियर पोस्ट मास्टर गिरीश कुमार दास ने बताया कि डाक विभाग हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडे लोगों के घरों तक पहुंचा रहा हैं. तिरंगा प्रधान डाकघर से लेकर जिले के सभी उपडाक घरों में बिक रहे हैं. डाक विभाग ने अभी तक दस हजार तिरंगे मंगवाए हैं. इनमें नौ हजार झंडे डाकघर ने लोगों के घरों तक पहुंचा दिया हैं. डाकघर के तिरंगा को लोग प्रसंद भी कर रहे हैं. ऑनलाइन ऑडर से लेकर काउंटर तक आकर खरीद कर रहे हैं. इन झंडों को विभाग 25 रुपये प्रति झंडा के हिसाब से बेच रहा हैं. तिरंगे की लंबाई 72 सेंटीमीटर और चौड़ाई 48 सेंटीमीटर है. डाकघर में तिरंगा झंडा वितरण के लिए अलग से काउंटर बनाई गई है, लोग डाकघर के साथ ऑनलाइन बुकिंग से भी तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने पर तिरंगा डाक से निर्धारित पते पर 24 घंटे के अंदर पहुंचा दिया जा रहा हैं. डाक विभाग स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों व कॉलेजों में भी तिरंगा झंडा उपलब्ध करवा रहा है. कहा कि पर्याप्त मात्रा में स्टॉक हैं, लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा घर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है