वीर बाल दिवस : पोस्टर से साहस, बलिदान व देशभक्ति का दिया संदेश

एमडीडीएम कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:51 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमडीडीएम कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. प्राचार्य कनुप्रिया ने विचार रखे. वीर बाल दिवस की महत्ता को दर्शाते हुए सुंदर पोस्टर छात्रों ने बनाये थे. छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से साहस, बलिदान व देशभक्ति का संदेश दिया. डॉ अनुराधा सिंह, डॉ नवनीता व डॉ राकेश रंजन के साथ अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

एलएनटी कॉलेज में निकली झांकी

एलएनटी कॉलेज में प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने वीर बाल पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी लगायी. एनसीसी के छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. एनसीसी के पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र मिश्रा, पदाधिकारी डॉ संतोष, महाविद्यालय कला समन्वयक डॉ ममता, बर्सर डॉ संध्या सहित महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

एलएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऋतुराज कुमार ने विचार रखे. संचालन आफताब ने तथा अन्य प्रस्तुति कुमारी नैना, स्मृति, खुशी, शिवम व शबनम सहित कई अन्य स्वयंसेवकों ने की. इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन, दीपक, ऋषि, सत्येंद्र, प्रकाश रंजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version