डाकपाल की संपत्ति होगी जब्त , डीएम से मांगी जानकारी
डाकपाल की संपत्ति होगी जब्त , डीएम से मांगी जानकारी
आरोपित कर्मी गायघाट के महेशवाड़ा का रहने वाला
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दरभंगा में डाक विभाग के तत्कालीन कर्मी वरूण कुमार चौहान की संपत्ति जब्त करने के लिए डाक अधीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें बताया है कि डाककर्मी के जब्त संपत्ति से गबन की गयी राशि की भरपाई की जाएगी. दरभंगा डाक विभाग ने इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपित कर्मी गायघाट के महेशवाड़ा का रहने वाला है. पिछले वर्ष विभागीय जांच में उक्त मामला सामने आने के बाद डाककर्मी को तत्काल निलंबित करते हुए आगे की छानबीन शुरू कर दी गयी थी. अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. डाक अधीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी है. इसमें बताया है कि आरोपित कर्मी ने जमाकर्ताओं के 28 लाख 26 हजार 964 रुपये हड़प लिए थे. निकासी शाखा के डाकपाल के पद पर रहते हुए उसने कई वर्षों में यह खेल किया था. विभाग उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. इसके लिए उसकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. बताया गया कि पिछले दिनों उसकी संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह पिछले दिनों किया गया था. दरभंगा के डाक निरीक्षक ने पिछले दिनों गायघाट सीओ से भी संपर्क कर मामले की जानकारी दी थी और ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन उनके स्तर से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. अब जिलाधिकारी को इससे अवगत कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर लेकर संबंधित को इसके लिए निर्देशित करने का आग्रह किया गया है.