डाकियों ने काम बंद कर की हड़ताल, दिया धरना

डाकियों ने काम बंद कर की हड़ताल, दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:56 PM

-शहरी क्षेत्र में नहीं बांटी डाक-पांच सूत्री मांगों पर प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर.

डाकियों ने पांच सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को काम बंद कर धरना दिया. इस कारण शहरी क्षेत्र में डाक पत्र वितरण का काम ठप रहा. सुबह से शाम तक डाकियों की हड़ताल जारी रही. प्रधान डाकघर में प्रदर्शन के बाद डाकिया बंधुओं ने प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय, गोशाला रोड के परिसर में जाकर भी प्रदर्शन किया. जहां संघ के नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर बीट को नहीं तोड़ने दिया जायेगा. मांग को माने जाने तक हड़ताल व प्रदर्शन जारी रहेगा. सभी वक्ताओं ने डाक प्रशासन के मनमानी पूर्ण रवैया की भरथना करते हुए चेतावनी दी कि यदि आने वाले समय में कर्मचारियों को जानबूझकर परेशान करने व दंडित करने का काम हुआ, तो मुजफ्फरपुर प्रमंडल में डाक सेवा बाधित कर दी जायेगी. प्रदर्शन के बाद शाम को प्रवर डाक अधीक्षक (एसएसपीओ) द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया, जहां देर शाम तक बातचीत होती रही. धरने पर बैठे डाक बंधुओं का कहना था कि प्रधान डाकघर में 49 पोस्टमैन की 6 बीट तोड़े जाने, केंद्रीकृत वितरण व्यवस्था में हो रही परेशानी, डाकिया के लिए कार्य स्थल पर बैठने की व्यवस्था नहीं होने, पीने का पानी, शौचालय इत्यादि का सही से नहीं होने सहित अनेक समस्याओं के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया गया. लंच आवर में प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने लंच अवर डेमोंसट्रेशन कर धरना पर बैठे डाकिया का समर्थन किया.

मामूली भूल हो जाने पर कर रहे दंडित

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन व एमटीएस बिहार के परिमंडलीय सचिव अजय कुमार ने कहा कि रमना व एमआइटी उप डाकघर वितरण व्यवस्था को प्रधान डाकघर में मर्ज कर दिए जाने की वजह से परेशानी हो रही है. समय से वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर में डाकिया के बैठने की, पीने के पानी की, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है. जो मोबाइल दिया गया है, वह भी अक्सर खराब रहता है. समय से उसका रिचार्ज भी नहीं कराया जाता है. लेकिन काम में मामूली भूल होने पर अनावश्यक दंडित किया जाता है. डाक प्रशासन का रवैया पूर्णता कर्मचारी विरोधी है. इन सभी समस्याओं के बावजूद डाकिया वितरण का कार्य करते हैं. पहले दो कार्यालय मर्ज करने और बाद में छह पद तोड़ने से डाकिया बंधु की परेशानी बढ़ गयी है. धरना को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, डाकिया व एमटीएस के प्रमंडलीय सचिव मनोज कुमार, उप सचिव संजीव कुमार, अखिल भारतीय डाकिया संघ के प्रमंडलीय सचिव दिलीप, अजय, संजय शाह, मुजफ्फर आलम,आशुतोष, रानी, नीलम, नंदिनी शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version