ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र के पदों पर होगी नियुक्ति
ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र के पदों पर होगी नियुक्ति
-जिले में कुल 227 पदों पर मार्च में किया जायेगा नियोजन
मुजफ्फरपुर.
ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र के पदों पर आवेदन करने की तिथि बढ़ गयी है. अब 29 जनवरी तक दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. नयी तिथि के अनुसार आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व मेधा अंकों के आधार पर पैनल तैयार किए जाने की अवधि 30 जनवरी से सात फरवरी है. आठ से 13 फरवरी तक नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई होगी. इसी प्रकार 15 फरवरी से एक मार्च तक अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट व प्रखंड कार्यालय पर इसे प्रदर्शित किया जायेगा. तीन से 10 मार्च तक आपत्तियों का निराकरण और पुन : स्वच्छ पैनल तैयार कर बीडीओ के समक्ष अनुमोदित किया जायेगा. 11-18 मार्च के बीच नियोजन पत्र निर्गत होंगे.पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी की
सभी प्रखंडों में ग्राम कचहरी सचिव के पद 65 व न्यायमित्र के 162 पदों पर नियोजन होना है. पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी की है. विदित हो कि पहले सात जनवरी से आवेदन लेने की तिथि तय थी, लेकिन इसमें फिर से संशोधन करते हुए तिथि बढ़ा दी गयी. इससे पूर्व भी दिसंबर में आवेदन लिया जा रहा था. उस समय ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा भी करा लिए गये. लेकिन फिर इसे रद्द करते हुए सात से दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अधिसूचना जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है