Loading election data...

द्वारिकानगर ग्रिड में फॉल्ट, आधे शहर की बिजली 20 घंटे गुल

द्वारिकानगर ग्रिड में फॉल्ट, आधे शहर की बिजली 20 घंटे गुल

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:59 PM

मुजफ्फरपुर.जिला में गुरुवार की शाम आयी हल्की आंधी पानी से शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. गड़बड़ी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 20 घंटे तक आधी शहर की बत्ती गुल रही. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हुई. जानकारी के अनुसार द्वारिकानगर ग्रिड से निकले 33 हजार केवी के तार में फॉल्ट आ गया. इसकी वजह से एक साथ चंदवारा, मिस्कॉट और बेला पावर स्टेशन की सप्लाई ठप हो गयी. वहीं बीएमपी छह के समीप 33 हजार केवी के तार में फॉल्ट आने से करीब चार घंटे तक बिजली बंद रही. इसके बाद शुक्रवार सुबह आठ बजे बेला में 33 हजार केवी का ब्रेक डाउन हो गया. ऐसे में जुड़े इलाके के लोग बिजली संकट से जूझे. कई जगहों पर ब्लैक आउट की स्थिति रही. सुबह में बिजली नहीं रहने से पानी की सप्लाई ही नहीं हुई. ऐसे में कई इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया. बिजली खराब होने के बाद जेइ से लेकर पीएसएस के कर्मियों ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. माड़ीपुर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में उपभोक्ताओं के कॉल पर सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. चंदवारा, मिस्कॉट और नया टाेला के जेइ ने अपने कॉल को व्यस्त कर लिया. —– रात 12 बजे आयी बिजली, लो-वोल्टेज की रही समस्या शहर में सबसे अधिक बीएमपी-6 फीडर से जुड़े इलाके में बिजली संकट रहा. यह समस्या गुरुवार की शाम बारिश के बाद से ही शुरू हो गयी थी. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक 24 घंटे से अधिक समय तक लोग बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से परेशान रहे. गुरुवार शाम छह बजे बारिश के बाद से रात 12 बजे तक बिजली गायब रही. रात 12 बजे बिजली आयी तो लो वोल्टेज की समस्या रही. गुरुवार से लेकर शुक्रवार की शाम सात बजे तक बिजली गायब रही. बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो बीएमपी 6 ब्रेकडाउन में फंस गया था. जिसके कारण बिजली संकट थी. इसके अलावा चंदवारा इलाके में भी चार घंटे तक बिजली गायब रही. नया टाेला पीएसएस में दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रही. माड़ीपुर पीएसएस से जुड़े इलाके में शुक्रवार की दोपहर में दो घंटे बिजली गुल रही. —— बिजली नहीं रहने से जनजीवन प्रभावित शुक्रवार सुबह बिजली नहीं रहने से जन जीवन प्रभावित रहा. मोटर नहीं चलने के कारण कई घरों में पेयजल संकट रहा. लोग स्नान भी नहीं कर पाये. कई घरों में खाना भी समय से नहीं बन पाया. ऑफिस जाने वाले लोग बिना स्नान किये ऑफिस गये. बच्चे स्कूल नहीं जा सके. पूरा दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोग गर्मी से उबलते रहे. व्यवसायियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबे समय तक बिजली नहीं रहने के कारण जेनरेटर से विद्युत की आपूर्ति लगातार नहीं हुई. इससे व्यवसाय भी प्रभावित रहा. —- इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली आमगोला, केंद्रीय विद्यालय व ओरियेंट क्लब फीडर में काम होने के कारण सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे केंद्रीय विद्यालय, ओरियेंट क्लब, आमगोला, पड़ाव पोखर व गन्नीपुर में बिजली प्रभावित रहेगी. यूनिवर्सिटी फीडर में काम होने के कारण सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे सर्किट हाउस, हनुमान नगर, कमिशनर आवास, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, रसूलपुर जिलानी, चक्कर मैदान, मझौलिया, चक अब्दुल वाहिद, तारकेश्वरी अपार्टमेंट, जयप्रभा नगर व चूल्हा घर रोड की बिजली बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version