अवसर नहीं चूकेंगे, अच्छे प्रत्याशी चुनने के लिए जरूर करेंगे मतदान
अवसर नहीं चूकेंगे, अच्छे प्रत्याशी चुनने के लिए जरूर करेंगे मतदान
वोटिंग हमारा दायित्व, मजबूत लोकतंत्र के लिए ये जरूरी प्रभात खबर ने गोला रोड व्यवसायी संघ के साथ किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, व्यवसायियों ने कहा-अखबार की पहल सराहनीय, मतदान करने का लिया संकल्प मुजफ्फरपुर.वोट करना हम सभी का दायित्व है. हमलोग वोट नहीं करेंगे तो अच्छे प्रतिनिधि नहीं आ पायेंगे. हमारी उदासीनता के कारण देश में अच्छी सरकार भी नहीं बनेगी. इसके लिए जरूरी है कि हमलोग वोट जरूर करें. प्रत्याशी का चुनाव आपकी मर्जी है, लेकिन मतदान आपका दायित्व है. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी भागीदारी जरूरी है. यह विचार व्यवसायियों ने रखे. वोट देने का खुद भी संकल्प लिया और दूसरों को जागरूक करने की बात भी कही. मौका था प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में व्यवसायियों के संग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के चेयरमैन दिलीप कुमार ने की. इस मौके पर मुकेश पासवान ने कहा कि वोटिंग हम सभी व्यवसायियों का कर्तव्य है. सुबह उठकर सबसे पहले हम लोग वोट करेंगे. इसके बाद ही दूसरे काम के बारे में सोचेंगे. नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर की मुहिम सराहनीय है. अखबार जब लोगों को जागरूक कर रहा है तो हमारा भी दायित्व है कि हम एक-दूसरे को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करें. जितनी अधिक संख्या में वोटिंग होगी, हमारे प्रतिनिधि भी हमारी उम्मीदों के अनुसार होंगे. मुकेश कुमार ने कहा कि जब शहर का हर युवा, बुजुर्ग व महिला वोट करेगी तो हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधि हमारी आकांक्षाओं के अनुरूप होगा. हम सभी को वोटिंग कर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिये. अजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को वोट करना चाहिये. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए यह हमारा दायित्व है. प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रभात खबर जनसमस्याओं को हमेशा प्रमुखता से प्रकाशित करता है. अब वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. यह बहुत अच्छी बात है. इस मौके पर लक्ष्मी कुमारी, काजल कुमारी, निशु कुमारी, महेश प्रसाद, हरिनारायण सहनी सहित अन्य ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया. खुद भी वोट देंगे, दूसरों को भी करेंगे जागरूक हम सभी को खुद तो वोट देना ही चाहिये. घर के बुजुर्गों को भी बूथ पर ले जाकर वोटिंग कराना चाहिये. परिवार के लोगों में यह जागरूकता आ जायेगी तो हमारे क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत काफी बढ़ जायेगा. चुनाव के समय गर्मी तेज रहेगी, लेकिन हमें धूप से घबराना नहीं है, बल्कि अपना फर्ज पूरा करना है. एक सच्चे नागरिक की तरह हम सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देंगे. – अमित भारत, गोला रोड वोट से ही होगा अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव मतदान करने के लिए हम सभी एक-दूसरे को जागरूक करेंगे. जितने भी व्यवसायी हैं, उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. जब तक हम वोट नहीं करेंगे, हमारे क्षेत्र में अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव नहीं होगा, इसलिए जरूरी है कि हम वोट करें और देश में एक अच्छी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें. हमलोग ने खुद तो संकल्प लिया ही है, दूसरों को भी इसके लिए संकल्पित करेंगे. – हरिनारायण महतो, गोला रोड वोटिंग से चूके तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा प्रभात खबर समाज हित के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. मतदाता जागरूकता अभियान समर्थ राष्ट्र के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि पांच साल में एक बार मौका मिलता है, जिसमें हम योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. हमारी उदासीनता से क्षेत्र को सुयोग्य प्रतिनिधि नहीं मिलेगा, इसका खामियाजा हम जनता को ही भुगतना होगा. इसलिये जरूरी है कि हम सभी अपना वोट जरूर दें. – रंजीत कुमार साहु, गोला रोड सजग नागरिक की तरह अपना दायित्व निभायें क्षेत्र और देश की खुशहाली व विकास के लिए वोटिंग जरूरी है. हमारे दिए हुए वोट से ही प्रतिनिधि चुनकर आते हैं. जब सभी लोग वोट नहीं देंगे तो जीत कुछ लोगों के वोट से ही हाेगी. ऐसा प्रत्याशी क्षेत्र का भला नहीं कर सकता. जितनी अधिक संख्या में वोटिंग होगी, उतना अच्छा प्रतिनिधि हमें मिलेगा. हम सभी का दायित्व बनता है कि हमलोग एक सजग नागरिक की तरह अपना दायित्व निभायें. – दिलीप कुमार, गोला रोड हम सभी को अपना वोट जरूर देना चाहिये वोट हमारा अधिकार है. लोकतांत्रिक व्यवस्था की यह कुंजी है. हम अपने वोट से प्रतिनिधि और सरकार चुनते हैं. हम सभी को अपना वोट जरूर देना चाहिये और दूसरों को भी इसके लिये जागरूक करना चाहिये. अक्सर देखा जाता है कि पढे-लिखे लोग ही वोट करने नहीं जाते हैं. यह अच्छी बात नहीं है. वोट नागरिक का कर्तव्य है. हमें वोटिंग कर एक अच्छे नागरिक का परिचय देना चाहिये. – काजल कुमारी, गोला रोड