प्रभात खबर जागरूकता अभियान : वोट करेंगे तभी चुने जायेंगे अच्छे प्रतिनिधि, देश का होगा विकास
प्रभात खबर की ओर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर के भारत माता नमन स्थल पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. जहां लोगों ने वोट करने का लिया संकल्प, दूसरों को भी जागरूक करने की ली शपथ
वोट करना हमारा मौलिक अधिकार है तो नैतिक दायित्व भी. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये हम सभी को वोट जरूर करना चाहिये. हमारे वोट से ही प्रतिनिधि चुने जायेंगे और देश में अच्छी सरकार बनेगी. यह विचार शहर के प्रबुद्ध लोगों के थे. प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में यहां सुबह योग करने वाले लोगों ने न केवल खुद वोट करने का संकल्प लिया, बल्कि दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली.
प्रभात खबर अखबार की ओर से लगातार चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि अखबार अपने सामाजिक सरोकार की भूमिका का बखूबी निर्वाह कर रहा है, हम सभी का भी दायित्व है कि अखबार के मुहिम से जुड़कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग दे.
इस मौके पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील सरला, कठपुतली कला केंद्र की सचिव प्रीति कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार ने रंग बिरंगी छड़ी, कठपुतली, मोजा पपेट, खजरी, डमरु और करताल के माध्यम से लोगों को वोट करने के लिये जागरूक किया.
कलाकारों ने लोकगीतों से वोटिंग का महत्व बताया तो कठपुतली कला से लोगों को भरपूर मनोरंजन भी किया. ये वक्त की आवाज हैं वोट करो, ये जिंदगी का राज हैं वोट करो, वोट करो, देश गढ़ों, वोट करो जैसे गीत को लोगों ने सामूहिक आवाज देकर वोट करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाये और पुरुष शामिल रहे.