24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर जागरूकता अभियान : वोट करेंगे तभी चुने जायेंगे अच्छे प्रतिनिधि, देश का होगा विकास

प्रभात खबर की ओर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर के भारत माता नमन स्थल पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. जहां लोगों ने वोट करने का लिया संकल्प, दूसरों को भी जागरूक करने की ली शपथ

वोट करना हमारा मौलिक अधिकार है तो नैतिक दायित्व भी. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये हम सभी को वोट जरूर करना चाहिये. हमारे वोट से ही प्रतिनिधि चुने जायेंगे और देश में अच्छी सरकार बनेगी. यह विचार शहर के प्रबुद्ध लोगों के थे. प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में यहां सुबह योग करने वाले लोगों ने न केवल खुद वोट करने का संकल्प लिया, बल्कि दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली.

प्रभात खबर अखबार की ओर से लगातार चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि अखबार अपने सामाजिक सरोकार की भूमिका का बखूबी निर्वाह कर रहा है, हम सभी का भी दायित्व है कि अखबार के मुहिम से जुड़कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग दे.

इस मौके पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील सरला, कठपुतली कला केंद्र की सचिव प्रीति कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार ने रंग बिरंगी छड़ी, कठपुतली, मोजा पपेट, खजरी, डमरु और करताल के माध्यम से लोगों को वोट करने के लिये जागरूक किया.

कलाकारों ने लोकगीतों से वोटिंग का महत्व बताया तो कठपुतली कला से लोगों को भरपूर मनोरंजन भी किया. ये वक्त की आवाज हैं वोट करो, ये जिंदगी का राज हैं वोट करो, वोट करो, देश गढ़ों, वोट करो जैसे गीत को लोगों ने सामूहिक आवाज देकर वोट करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाये और पुरुष शामिल रहे.

नागरिक होने के नाते निभाये जिम्मेदारी

लोकतंत्र के महापर्व में वोट सभी को देना चाहिये. यह नागरिकों का अधिकार भी है और कर्तव्य भी. इस देश के नागरिक होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए. जब तक हम वोट नहीं करेंगे, एक अच्छी सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती. हमलोगों को अपने क्षेत्र और देश के लिये वोट जरूर करना चाहिये. सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपना वोट जरूर दें. इसमें किसी तरह की चूक नहीं करे. आपके वोट से ही एक देश का विकास होगा.

छट्ठू सहनी, योग गुरु

धूप हो या बरसात वोट करने जरूर निकलें

20 मई को चाहे धूप हो या बरसात, हम सभी को अपना वोट देना है. इसमें चूक गये तो फिर मौका पांच साल बाद मिलेगा. वोट नहीं देने पर पांच सालों तक इस बात का अफसोस रहेगा कि हम अपनी पसंद के अनुसार को वोट नहीं दिये. हम वोट नहीं करेंगे तो अपने प्रतिनिधि या सरकार के बारे में कुछ बोलने का अधिकार भी खो देंगे, इसलिये पूरी सजगता से हमें अपना धर्म निभाना है. वोटिंग के दिन सब काम छोड़ कर पहले वोट देना है, फिर दूसरा काम करना है.

– अरविंद कुमार साह, छोटी कल्याणी

वोट करेंगे तभी होगा देश का विकास

प्रभात खबर की यह पहल बहुत ही सराहनीय है. हम सभी वोट करेंगे तभी देश का विकास होगा और हमारे क्षेत्र से अच्छे प्रतिनिधि चुने जायेंगे, इसलिये हम सभी को वोट देने से नहीं चूकना चाहिये और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिये. हमलोगों को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम वोट कर एक अचछी सरकार चुनेंगे. हमलोगों को इस जागरूकता अभियान को शहर से गांव तक ले जाना चाहिये, ताकि लोगों में जागृति आये और वह अपना वोट करें

– भीष्म प्रसाद शर्मा, मोतीझील

लोग जागरूक होंगे तो बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत

देश के विकास के लिये हम सभी को मतदान करना चाहिये. लोग जब इसके लिये जागरूक हो जायेंगे तो उन्हें समझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम सभी को अपने स्तर से यह अभियान चलाना चाहिए, जिससे लोगों में जागृति आये. हर व्यक्ति चार-पांच लोगों को वोट करने के लिये जागरूक करे तो निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपना वोट डालें, इसके बाद ही दूसरे काम के बारे में सोचें, यह हम सब का नैतिक दायित्व है.

– सुनील तुलस्यान, सूतापट्टी

मौलिक अधिकारों का प्रयोग जरूर करें

मतदान देश के हर नागरिक का एक मौलिक अधिकार है. यह अधिकार हमें संविधान द्वारा प्रदान किया गया है. मतदान के माध्यम से हम अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं. ये प्रतिनिधि हमारी सरकार बनाते हैं और हमारे देश में शासन करते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने देश के विकास में योगदान दें. सभी लोग यह जिम्मेदारी समझे और वोट कर देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें

– रंजीत साहू, गोला रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें