प्रभात खबर ने वितरक बंधुओं के 15 बच्चों को किया सम्मानित
प्रभात खबर ने वितरक बंधुओं के 15 बच्चों को किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर की ओर से बुधवार को सरैयागंज यूबी टावर स्थित कार्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रभात खबर ने वितरक बंधुओं के बच्चे जिन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए. ऐसे 15 बच्चों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया. इसमें बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और एक लैपटॉप का बैग दिया गया. प्रभात खबर मुजफ्फरपुर यूनिट के संपादक पवन प्रत्यय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी इस अखबार का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमलोग अखबार निकालते हैं लेकिन इसे पाठकों तक पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी हॉकर्स की है. इसी तरह आप आगे भी पढ़ाई में बेहतर करे यही शुभकामना है. मौके पर प्रभात खबर मुजफ्फरपुर यूनिट हेड अमरेंद्र कुमार, सर्कुलेशन हेड राहुल रंजन ने भी बच्चों के उपलब्धि की सराहना की. वितरक बंधुओं ने कहा कि इस तरह बच्चों को सम्मानित करने से उनकी हौसला अफजाई होती है उनके अंदर और बेहतर करने की ललक जगती है. मौके पर हॉकर यूनियन के त्रिलोक कुमार, हरेंद्र पटेल, सुरेश यादव, विनोद यादव, विनय मिश्रा, अखिलेश, शंभु पासवान मौजूद रहे. —– इन्हें मिला सम्मान 10वीं बोर्ड – मुस्कान कुमारी, अमृतेश कुमार, विद्या सागर, प्रिंस राज, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, राजन कुमार, प्रियंका कुमारी, अमृता कुमारी, अमन कुमार. 12वीं बोर्ड : रूपाली कुमारी, कृति कुमारी, सोनम कुमारी, कोमल कुमारी, सूरज कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है