22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिया वोटवा गिराइब अप्पन दिल से… प्रभात खबर ने नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर के रोहुआ हाट में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जहां नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. यहां लोक कलाकार सुनील और अनिता समेत कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी.

मतदान हमारा अधिकार है. जब हम सभी अपना मत देंगे, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हम एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कर पायेंगे. इसी सोच के तहत प्रभात खबर ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के राेहुआ हाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. शहर के काेलाहल से दूर हाट में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिये लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की गयी.

नुक्कड़ नाटक के जरिये वोट देने के लिए किया गया जागरूक

जागरूकता अभियान के मौके पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक व लोक कलाकार सुनील कुमार ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को वोट देने के लिये जागरूक किया. नाटक में यह बताया गया कि वोट देना हमारा अधिकार है और देश के नागरिक होने के कारण यह हमारा दायित्व भी बनता है.

अनीता कुमारी की गीतों से लोग हुए जागरूक

लोक गायिका अनीता कुमारी ने मतदान का पैगाम हैं, वोट देंगे सभी भाई बहनें, तभी देश की शान हैं और रोहुआ में बोले लगल, होखे लागल मतदाता जागरूकता गीतों से लोगों को संदेश के साथ मनोरंजन भी किया. गीतों के क्रम में तोहरा से राजी न ए बलम जी, तोहरा से राजी न, की हमके वोटवा बीन तरसवल बलम जी, तोहरा से राजी न और बोल बोल बोल दीदी, मतदान के लिए बोल, पिया वोटवा के गिराइब अप्पन दिल से चलब साइकिल से न जैसे गीत भोजपुरी के पारंपरिक धुनों पर गाकर लोगों को खूब झुमाया.

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की कठपुतली कलाकार सुमन कुमारी, आदित्य राज ठाकुर, चंदन कुमार, शिवम कुमार व राजनंदनी ने कई गीतों की प्रस्तुति की और वाद्ययंत्रों पर संगत किया. कार्यक्रम में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय सहित अखबार परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

क्या बोले लोग

  • प्रभात खबर का अभियान सराहनीय
    • मतदाता जागरूकता अभियान से मतदाताओं में वोट डालने की प्रेरणा जगेगी. प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. इस अभियान से निश्चित तौर पर वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. इस तरह के अभियान में सबकी भागीदारी होनी चाहिये. जब हम वोट करेंगे तभी सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर पायेंगे. इसके लिये वोट डालना जरूरी है. – शीतल पासवान, मजदूर
  • मतदाताओं में आयेगी जागरूकता
    • वोट डालना हम सभी का अधिकार है, लेकिन अक्सर मतदान करने के लिये कई लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं, उन्हें लगता है कि उनके वोट देने या नहीं देने से क्या फर्क पड़ेगा. यह अच्छी सोच नहीं है. हम सभी को इसके लिये आगे आना होगा और वोटरों को जागरूक करना होगा, जिससे वोट का प्रतिशत बढ़े और अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाये. – संत लाल सहनी, सब्जी विक्रेता
  • वोट देने से लोकतंत्र होगा मजबूत
    • वोट देने से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. हम सभी को इसके लिये आगे आना चाहिये. प्रभात खबर की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिये बहुत सुंदर गीत और नाटक की प्रस्तुति की गयी थी. इससे लोगों में वोट देने की प्रवृत्ति जगेगी. इस तरह का अभियान शहर से लेकर गांव तक चले. इससे लोग जागरूक होंगे और वोट देंगे. – योगेंद्र प्रसाद, दुकानदार 
  • वोट से ही अच्छे प्रत्याशी का चुनाव
    • वोट डालना हम सभी के लिये जरूरी है. समाज का हर व्यक्ति मतदान करेगा तो हमारे क्षेत्र से अच्छे प्रत्याशी का चुनाव होगा. प्रभात खबर ने लोगाें को जागरूक करने के लिये सराहनीय कार्य किया है. वोट करें, देश गढ़े एक अच्छा नारा है. कलाकारों की प्रस्तुति देख कर अच्छा लगा. हम सभी को इस अभियान में भागीदार बनना चाहिये. -श्वेता मिश्रा, गृहिणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें