13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर संवाद: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने कहा – प्रतिभावान युवा देश से पलायन न करे

प्रभात खबर संवाद: राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. युवा ही देश को बदल सकता है. बशर्ते युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करना होगा.

प्रभात खबर संवाद: राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. युवा ही देश को बदल सकता है. बशर्ते युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करना होगा. आज की युवा पीढ़ी ऊर्जा से भरी हुई है. युवा अपनी सोच का विस्तार करे और अपने हित के साथ देश हित की भी सोचे तो हमारा देश दुनिया में अपनी पताका फहरायेगा.

युवाओं की सोच

हमारे यहां न प्रतिभा की कमी है और न ही बौद्धिकता की, बस अपनी ऊर्जा को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए रूपांतरित करना है. यह कहना था विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर रहे युवाओं का. मौका था अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को मुजफ्फरपुर प्रभात खबर कार्यालय में संवाद का. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि प्रतिभावान युवा देश से पलायन न करे, कृषि के क्षेत्र में उच्च डिग्री लेने वाले युवा कृषि को बढ़ावा दे. अपने कौशल को विकसित कर नये उद्योग-धंधों की शुरुआत करे, इससे वे स्वावलंबी तो होंगे ही देश का विकास होगा. यहां प्रस्तुत हैं युवाओं के विचार –

Also Read: कटिहार में ट्रक चालक ने अधिकारी को गोली मारी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

शिक्षा और तकनीक से निभाएं युवा अपनी भागीदारी

शिक्षा, कौशल और तकनीक के माध्यम से युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं. युवाओं की प्रतिभा जब देश के विकास में लगेगी तो हमारा देश निश्चित रूप से आत्मनिर्भर बनेगा. युवाओं के कौशल से देश का विकास होगा. आज के युवाओं को अपने कॅरियर के अलावा देश के विकास के बारे मे भी सोचना चाहिए. सामाजिक कार्य में भी युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए, जिससे हमारा देश आने वाले समय में विश्वगुरु बन सके. युवाओं की सोच से ही देश का भविष्य बदलेगा.

श्रेया शर्मा, मास कम्युनिकेशन की छात्रा

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी

लोगों से ही समाज और देश बनता है. राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है, जो भी युवा जिस फिल्ड में हो, वह अपने आइडिया से बेहतर देने की कोशिश करे. जब नये विचार आएंगे तो नयी तकनीक भी विकसित होगी, इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. हम युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए सोचना चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए. युवा ही वह शक्ति है, जो देश को बदल सकता है. इसके लिए हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है

साकिब शकील, मास कम्युनिकेशन का छात्र

युवा प्रतिभाओं का हो सही तरीके से उपयोग
आज युवाओं को स्किल डेलवपमेंट की सबसे अधिक जरूरत है्. युवा जब किसी कौशल में दक्ष होंगे तो देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार अपने कौशल को मजबूत करना चाहिए. किसी भी क्षेत्र में उनका कौशल देश के विकास में सहायक होगा. राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है कि युवा प्रतिभाओं का सही तरीके से उपयोग हो सके. जब हम सभी युवा देश के लिए अपनी भूमिका समझेंगे तो हमारा देश मजबूत बनेगा. इसमें युवाओं की बड़ी भूमिका है

आदर्श कुमार, छात्र, राजनीति विज्ञान विभाग

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े युवा

राष्ट्र के निर्माण के लिए युवा सकारात्मक सोच के साथ ईमानदार प्रयास करे, इमसें उनका भी भला है और देश भी मजबूत बनेगा. युवा चाहे तो देश की तकदीर बदल सकते हैँ. युवाओ के हाथ में वह शक्ति है कि वह अपने देश को हर क्षेत्र में आगे ले जा सकता है. हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझ कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए. हम सभी युवाओं को इसके लिए संकल्पित होना होगा. हमारी सोच से देश का भविष्य बदलेगा, यह हम सभी जानते हैं, बस इसके प्रति हमें सचेत होने की जरूरत है

देवेश्वर, स्नातकोत्तर छात्र

देश के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा
युवा देश की रीढ़ है. किसी भी देश का विकास युवा ही कर सकते हैँ. हम युवाओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि हम अपने कौशल से देश का परचम पूरी दुनिया में फैला सकते हैं. इसके लिए हमें तन-मन से लगने की जरूरत है. हम अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करें और राष्ट्र का निर्माण कैसे हो इस पर विचार कर काम करें. देश के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा और अपना फर्ज समझ कर अपना योगदान देना होगा. युवा अगर जाग जाए तो हमारा राष्ट्र आने वाले कुछ वर्षों में ही अग्रणी हो जाएगा

आलोक कुमार, स्नातकोत्तर छात्र


अपनी सोच और हुनर से देश को विकसित करे युवा

युवा अपनी सोच, हुनर और तकनीक से देश को विकसित कर सकते है. यहां न तो प्रतिभा की कमी है और न ही बौद्धिकता की. हम चाहे तो तकनीक के मामले में चीन और जापान को भी पीछे छोड़ सकते हैं, इसके लिए हमें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी और देश के विकास के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी. युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि यह देश उनका है और इसके विकास की जिम्मेदारी भी उनकी है. वे जिस क्षेत्र में भी हैं, उन्हें एक आइडिया विकसित करनी होगी और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना होगा.

सुभाष कुमार, स्नातकोत्तर छात्र

देश के विकास पर युवाओं को सोचने की जरूरत
हम जिस फिल्ड में है, वहां बेहतर कैसे करें, हम अपनी प्रतिभा कैसे निखारे. यह सोच युवाओं के अंदर होगी, तभी हमारा राष्ट्र सबल बन सकता है. इसके अलावा हमे अपने कुटीर उद्योग को भी जीवंत बनाना होगा. हम बहुत-सारी चीजों का आयात करते हैं, जब वह चीजें अपने देश में ही उपलब्ध होगी तो हमें बाहर से खरीदारी नहीं करनी होगी और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. हम अच्छा काम कैसे करें, जिससे हमारा फायदा तो हो ही, देश का भी विकास हो, इस पर हम युवाओं को सोचने की जरूरत है.

राहुल कुमार, शोधार्थी


अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करे युवा

बहुत सारे युवा आज दिग्भ्रमित हैं, वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग नहीं करके, गलत कार्यों में खर्च करते हैँ. नशापान की प्रवृत्ति भी युवाओं में बढ़ रही है, जिस देश का युवा दिग्भ्रमित होगा, उस देश के विकास की बात नहीं की जा सकती. आज जरूरत है कि हम युवा अपनी सोच को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाएं. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं और अपनी प्रतिभा को और विकसित करें, इससे रोजगार के अलावा स्वरोजगार का मार्ग भी आसान होगा और देश की प्रगति होगी

धीरज कुमार, स्नातकोत्तर छात्र

पलायन न करे, देश के विकास में दें योगदान
वर्तमान समय में अपने देश में युवाओं की ऊर्जा कम नहीं है, लेकिन वह ऊर्जा देश के विकास में नहीं लग पाती. बहुत सारी प्रतिभाएं उच्च शिक्षा लेकर यहां से पलायन कर जाती है, जिसका फायदा दूसरे देशों को मिलता है. वहां की तकनीक विकसित होती है. ये प्रतिभाएं हमारे देश में रहे तो देश का विकास होगा और यहां की तकनीक भी विकसित होगी. इसके लिए युवाओं को सोचना चाहिए. अधिक रुपया कमाने के बजाये उन्हें देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए और सरकार को भी इस पर सोचना चाहिए

शिवांशु सिंह, सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी समिति, एबीबीपी


युवाओं के स्वावलंबन से ही देश का निर्माण संभव

युवा सरकारी नौकरी की तरफ नहीं जाकर स्वावलंबन की दिशा में काम करेंगे तो देश का निर्माण संभव है. आज अधिकतर युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी की होती है, इससे राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता. हमें स्वावलंबन की राह ढूढ़नी होगी, जिससे अपना भी भला हो और देश का विकास भी हो. कई संगठन हैं, जो युवाओ की प्रतिभा को निखार रहे हैं और उनके कौशल को मजबूत बना रहे हैँ. युवाओं को अनी रुचि के अनुसार अपनी प्रतिभा को विकसित करनी चाहिए और राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए.

कुमारी नयना, प्रांत सदस्या, एबीबीपी

प्रतिभा के सही उपयोग से आत्मनिर्भर बनेगा देश
युवा देश के भविष्य हैँ. उन्हें अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करना चाहिए. जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सके. आज युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन ऊर्जा का जितना सदुपयोग होना चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है. हम अपनी बेहतरी तो सोचते हैं, लेकिन देश की बेहतरी पर ध्यान नहीं देते. युवा ही वह शक्ति है जो देश का भविष्य बदल सकता है. इस पर युवाओं को सोचने की जरूरत है. बस वे अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करें और नये आइडिया से काम करें

नीलम कुमारी, नेहरू युवा केंद्र

उचित शिक्षा और संस्कार से होगी देश की प्रगति

युवा शक्ति राष्ट्र की धरोहर है. उन्हें उचित शिक्षा और अच्छा संस्कार मिले तो देश की प्रगति में वे सहायक बनेंगे. इसके लिए परिवार और समाज के स्तर पर युवाओं को शिक्षित करने की जरूरत है. जब तक उनके अंदर देश के प्रति समर्पण का जज्बा पैदा नहीं होगा, युवा अपनी ऊर्जा को देश हित में नहीं लगाएंगे. हमें अपनी संस्कृति के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. युवा अपनी शक्ति समझें और किसी बहकावे में नहीं आये तो हमारा देश बदल जाएगा

राहुल कौटिल्य, इग्नू छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें