26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता संवाद : राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

प्रभात खबर की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा, वहीं कॉलेज प्राचार्य ने कहा- मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर. बिहार के वैशाली को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है. लेकिन, बिहार में ही वोटिंग प्रतिशत कम है. इसे बढ़ाने की जरूरत है. मतदान को लेकर हमें जागरूक होना हो और दूसरों को भी जागरूक करना होगा. अगर हम वोट नहीं देंगे तो जनता की चुनी हुई सरकार कैसे बनेगी. ये बातें शनिवार को नयाटोला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित प्रभात खबर के वोट करें-देश गढ़ें मतदाता जागरूकता संवाद को संबोधित करते हुए डॉ राजेश्वर कुमार ने कहीं.

बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हम देखते हैं कि ग्रामीण इलाके हो या शहरी क्षेत्र, कम पढ़े-लिखे लोग ज्यादा वोट देते हैं. पढ़े-लिखे लोग इस दिन छुट्टी मनाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. पढ़े-लिखे लोगों को भी मतदान करना चाहिए. हमें यह समझना होगा कि समाज में कोई अमीर-गरीब हो सकता है, लेकिन सबके वोट का वैल्यू समान है. यह अधिकार हमें लोकतंत्र ने दिया है. इसलिए, हमें अपने अधिकार को छोड़ना नहीं चाहिए. वोट देने के कर्तव्य को निभाना चाहिए. कई लोग सोचते हैं कि कोई सरकार आये, इससे हमें क्या. इस सोच को बदलना होगा. सरकार की नीति हमारे लिए ही बनती है, इसलिए हम प्रभावित जो जरूर होंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ केके सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी. युवाओं को चाहिए कि वे मतदान के लिए स्वयं भी आगे आएं और ऐसे लोग जो सक्षम नहीं हैं. उन्हें मतदान के लिए सहयोग देकर बूथ तक पहुंचाएं. कार्यक्रम का संचालन प्रो.श्वेता ने किया. कार्यक्रम के संचालन में वरीय शिक्षक प्रो.सुधीर प्रसाद सिंह, प्रो.नवीन, प्रो.सुमन, प्रो.शिवरंजन, प्रो.अरविंद ने अहम भूमिका निभायी.

मेरा देश बने बलवान, सौ प्रतिशत हो मतदान :

अशोक भारती ने अपनी कविता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने कविता की पंक्तियां दुनिया में वैशाली का ज्ञान, भारत करता है अभिमान, गणतंत्र की है पहचान विश्व विधाता हिंदूस्तान, वोट गिराना सबकी शान, मेरा देश बने बलवान, सौ प्रतिशत हो मतदान… के माध्यम से युवाओं में उत्साह भरा. स्वीप आइकॉन अभ्युदय शरण ने भी छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

सेल्फी लेकर मतदान का संकल्प :

छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकाें ने प्रभात खबर की ओर से आयोजन स्थल पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली. साथ ही निर्धारित तिथि को हर हाल में मतदान करने का संकल्प लिया.

क्या कहा छात्राओं ने

  • लोकतंत्र की मजबूती और अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए हमें अवश्य मतदान करना चाहिए. इससे हमारा देश और समाज सशक्त बनेगा. – नेहा भारती
  • कई बार एक वोट के अंंतर से हार और जीत होती है. ऐसे में हम युवाओं की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि स्वयं तो मतदान करेंगे ही अन्य सदस्यों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे. – ज्योत्सना
  • वोट लोकतंत्र की आत्मा है. इसकी मदद से हम अपने पसंद के प्रत्याशी का चयन कर सकते हैं. जो संसद में हमारी आवाज को बुलंद करे. हम वोट अवश्य करेंगे. – प्रार्थना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels