प्रभात खबर ने रैली निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक, लोगों ने अभियान में साथ निभाने का लिया संकल्प
Prabhat khabar voter awareness rally में ढोल ताशा बैंड और कठपुतली नृत्य के माध्यम से भी कलाकारों ने लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया
Prabhat khabar voter awareness rally मुजफ्फरपुर में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये रविवार की सुबह प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क से यह रैली सूतापट्टी, सरैयागंज टावर होते हुये समाहरणालय तक पहुंची़. इसमें शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों के लोग अच्छी संख्या में शामिल हुये. रैली में शामिल लोग अपने हाथों में पोस्टर, तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे़. साथ ही विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये जागरूक कर रहे थे. रैली जिधर से भी गुजरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी.
समाज के हर वर्ग के लोग जब एक साथ मतदान के लिये आवाज बुलंद कर रहे थे. रैली में ढोल ताशा बैंड और कठपुतली नृत्य के माध्यम से भी कलाकारों ने लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया. रैली में शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे थे. अमूमन सुबह देर से जगने वाले लोगों की भी रैली में भागीदारी रही. सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने प्रभात खबर के इस अभियान में न केवल भागीदार बने, बल्कि मतदाता जागरूकता अभियान में हमेशा साथ देने का संकल्प भी किया. रैली में नगर आयुक्त नवीन कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार, यातायात डीएसपी नीलाभ कृष्ण, उपमेयर डॉ मोनालिसा मुख्य रूप से शामिल रहीं.
इसके साथ ही राजनीतिक दलों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, मनीष कुमार,भारत रत्न यादव, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, केपी पप्पू, अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा, भगवान लाल महतो, अनिल महतो, सज्जन शर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे. संचालन शिक्षक सतीश कुमार साथी ने किया.
सड़क पर उतरे लोग, मतदान के लिये किया लोगों को जागरूक
एक लंबा कारवां. हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लिये एक कदम ताल से चलते लोग. स्लोगनों से गूंजती आवाज में बस एक ही अपील, वोट करें, देश गढ़ें. मौका था प्रभात खबर की ओर से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली का. रैली में शामिल होने के लिये विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और युवा सुबह छह बजे से ही कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में जुटने लगे थे. लोग इस बात से उत्साहित थे कि समाज और देश हित में लोगों को जागरूक करने के लिये निकले हैं. यहां आधे घंटे में ही सैकड़ों लोग जुट गये.
कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार साथी कर रहे थे. मतदान की प्रेरणा देने वाले विभिन्न स्लोगनों के जरिये लोगों को प्रोत्साहित कर रहे थे. सबसे आगे कठपुतली कलाकार सुनील कुमार अपनी टीम के साथ थे. वे कठपुतली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित कर रहे थे. रैली सूतापट्टी होते हुए समाहरणालय स्थित भारत माता नमन स्थल तक पहुंची.
सेल्फी प्वाइंट पर रही लोगों की भीड़
मतदान जागरूकता रैली के लिये सिटी पार्क और भारत माता नमन स्थल में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. यहां लोगों ने मतदान की जागरूकता के लिये स्लोगने लिखे सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई. कई संगठन के लोग अपने सदस्यों के साथ यहां फोटो क्लिक किया. लोग इस बात से उत्साहित थे कि वे दूसरों के लिये प्रेरणा बन रहे हैं.
इन संगठनों की रही भागीदारी
रैली में कई संगठनों की भागीदारी रही, जिसमें महाकाल सेवा दल, बालाजी परिवार, नवसंचेतन, महाकाल ग्रुप, सरला श्रीवास सामाजिक शोध संस्थान, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, इप्टा, सांस्कृतिक मोर्चा, आकृति रंग संस्थान, संरचना, स्काउट एंड गाइड, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, , रोटरी क्लब, रोटरी आम्रपाली, रॉट्रेक्ट क्लब, कानू कल्याण मंच, पटेल सेवा संघ, वीरांगना, तैलिक साहू संघ, नवयुवक समिति ट्रस्ट, गांधी पुस्तकालय ट्रस्ट, वरीय नागरिक संस्थान, सीनियर सिटीजंस कौंसिल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, नाई संघ, नुपूर कलाश्रम, खत्री महासभा, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद्, मारवाड़ी व्यायामशाला, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, गरीबनाथ मंदिर न्यास, अप्पन पाठशाला, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कमेटी, रामगढ़ चौक परिवार, मुजफ्फरपुर परिवार, गरीबनाथ मंदिर सेवा दल, रुद्र सेवा दल, वंदे मातरम, रक्तदाता समूह, जनहितैषिता, राणी सती मंदिर ट्रस्ट, श्याम मंदिर परिवार, सालासर हनुमान मंदिर परिवार, आप और हम साईं सेवा संस्थान, बाल हनुमान मंडल, राम हनुमान मंडल, अर्जी श्याम ग्रुप, नागरिक मोर्चा, युग सृजन, एक प्रयास मंच, कलर्स एकेडमी, बाबा गरीबनाथ युवा मंडल सहित अन्य संस्थायें शामिल थी.
प्रभात खबर का अभियान तारीफ के लायकप्रभात खबर का यह अभियान तारीफ के काबिल है. समाज और देश निर्माण के लिए लोगों में ऐसी ही जागरूकता की जरूरत है. बहुत ही सार्थक अभियान है, इसकी निरंतरता बनी रहनी चाहिये. हम सभी इसमें हमेशा भागीदार बनेंगे. ऐसी ही कोशिश बनी रहे तो मुजफ्फरपुर में एक सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.- शिव शंकर साहू, प्रदेश महासचिव, लघु उद्योग भारती
मतदाता जागरूकता मुहिम को सफल बनायेंगे
मतदाताओं को बिना जागरूक किये बिना अच्छी सरकार नहीं चुनी जा सकती है. जब सभी लोग वोट करेंगे तो स्वच्छ और ईमानदार प्रत्याशी को जीत मिलेगी. मतदान के दिन मतदाता घर से निकले ओर वोट करें, इसके लिये लोगों को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है. प्रभात खबर ने जिस मुहिम की शुरुआत की है, उसमें प्रबुद्ध लोग भागीदारी बने और इस मुहिम को सफल बनायें.- सुधीर सिन्हा, रोटरी क्लब
रैली से दिख रहा बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत
प्रभात खबर ने बहुत अच्छा काम किया है. आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जाना आसान काम नहीं है. अखबार ने अपने सामाजिक दायित्व को समझ कर लोगों को जागरूक करने की पहल की. इसमें इतनी संख्या में लोगों की भागीदारी जिले के लिये अच्छा संकेत है. यहां निश्चित तौर पर मदान का प्रतिशत बढ़ेगा – सुधीर कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, भारत स्वाभिमान न्यास
चुनाव तक चले मतदान जागरूकता मुहिम
अखबार की यह पहल स्वागत के लायक है. हमारे समाज में इसकी बहुत जरूरत थी. अक्सर प्रबुद्ध वर्ग ही मतदान करने के प्रति उदासीन रहते हैं. प्रभात की खबर की यह रैली निश्चित तौर पर उन्हें मतदान के लिये प्रोत्साहित करेगी. चुनाव तक यह मुहिम कायम रहना चाहिए, जिससे लोगों को मतदान करने की प्रेरणा मिलती रहे. हमलोग भी हमेशा इसमें भागीदार रहेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे – सुमित कुमार, अप्पन पाठशाला