12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता संवाद

प्रभात खबर समाचार पत्र अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगातार अभियान चला रहा है.

मुजफ्फरपुर. वोट लोकतंत्र के रीढ़ की हड्डी है. प्रभात खबर समाचार पत्र अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगातार अभियान चला रहा है. इसके तहत शिक्षण संस्थानों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर लोगों से मतदान के दिन अपने मत का उपयोग अवश्य करने की अपील कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार काे प्रभात खबर की ओर से नयाटोला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया जायेगा. एलएस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश्वर कुमार मुख्य वक्ता के रूप में युवा वोटर्स को संबाेधित करेंगे. पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ कमलेश समेत संस्थान के अन्य शिक्षक भी कार्यक्रम में रहेंगे. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम को लेकर प्रभात खबर की ओर से सेल्फी प्वाइंट भी आयोजन स्थल पर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें