लर्निंग हैबिट्स व तकनीक की ओर झुकाव पर प्रभात खबर का अभियान आज से
लर्निंग हैबिट्स व तकनीक की ओर झुकाव पर प्रभात खबर का अभियान आज से
-बाल दिवस के मौके पर दो स्कूलों में संवाद व प्रतियाेगिता के माध्यम से अभियान का आगाज
मुजफ्फरपुर
. बच्चों में पुस्तकों व समाचार पत्रों को पढ़ने की कम होती रूचि, लर्निंग हैबिट्स में बदलाव व तकनीक की ओर झुकाव को केंद्र में रखकर प्रभात खबर ने एक अभियान की योजना बनायी है. 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर दो स्कूलों में संवाद व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. गोशाला रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल और कलमबाग चौक स्थित संत कोलंबस स्कूल में दोपहर 12 से एक बजे तक यह आयोजन होगा. स्क्रीन टाइमिंग, लर्निंग हैबिट्स कम होने के कारण, शहर की प्रमुख समस्याओं पर आधारित छह प्रश्नों का उत्तर छात्र-छात्राओं को देना होगा. इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा. इसमें संग्रहित डाटा के आधार पर प्रभात खबर में बच्चों के विजन के आधार पर खबर प्रकाशित किया जाएगा. विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में करीब 1500 बच्चों के बीच यह मुहिम चलायी जाएगी. इसके बाद उन बच्चों में से विजेताओं की तस्वीर भी प्रकाशित की जाएगी. प्रभात खबर ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस अभियान की शुरुआत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है