9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम में आज प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान

एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम में आज प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान

-इमेल या व्हाट्स्एप से भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर की ओर से एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम में शनिवार को प्रतिभा सम्मान आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में 10वीं-12वीं के बिहार बोर्ड, सीबीएसइ और आइसीएसइ के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. छात्र और विद्यालय जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं -12वीं की मुख्य परीक्षा में 90 फीसदी या इससे अधिक और बिहार बोर्ड में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक जरूरी हैं. स्कूल प्रबंधन ऐसे विद्यार्थियों की सूची बना कर नीचे लिखे मेल आइडी पर भेज दें. प्रभात खबर के आधिकारिक इ-मेल kumar.abhishek@prabhatkhabar.in पर मेल करें. आप चाहें तो 8407819608 पर व्हाट्स्एप भी कर सकते हैं. विभिन्न स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों की सूची भेज दी है. जिन स्कूलों ने अभी तक बच्चों की सूची नहीं भेजी है, वे जानकारी के साथ विद्यालय के ऑफिशियल मेल या व्हाट्स्एप से बच्चों की सूची भेज दें. प्रतिभा सम्मान के लिये QR कोड के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

सम्मान समारोह में शामिल रहेंगे अतिथि

सम्मान समारोह में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, बीआरएबीयू के कुलपति डॉ डीसी राय, एसएसपी राकेश कुमार, मेयर निर्मला साहू, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, उपमेयर डॉ मोनालिसा, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, साइबर डीएसपी सीमा देवी, ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण, होमगार्ड के समादेष्टा टीएन झा और प्राचार्य एलएस कॉलेज डॉ ओपी राय बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे.

सम्मान समारोह में ये हैं हमारे पार्टनर

सम्मान समारोह में रियल स्टेट पार्टनर छाता चौक के आरसी ग्रुप, एसोसिएट स्पांसर तिरहुत स्नातक क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम, पार्टनर्स तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, माड़ीपुर चौक के तिरहुत बजाज, मिठनपुरा चौक के रेजोनेंस, खबड़ा के असंख्यदीप डेयरी, जूरन छपरा का डॉ संजीव मेमोरियल सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड, भगवानपुर, यादव नगर का द मैरिया मॉन्टेसरी स्कूल, कांटी का एनटीपीसी, अहियापुर के मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल, रामदयालु नगर के ब्लूमस एन ब्लूमस पब्लिक स्कूल, बीएमपी छह के डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर डेयरी सुधा, चंदवारा के डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज, रेवा रोड भगवानपुर के दृष्टि ट्यूटोरियल, रामेश्वर महाविद्यालय, नीतीश्वर महाविद्यालय, रामदयालु नगर के ह्यूमिनिटी केयर नर्सिंग होम एंड पारा मेडिकल कॉलेज, झपहा का आरपीएस पब्लिक स्कूल, माड़ीपुर का विट्स एजुकेशन, झपहां के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय और भगवानपुर चौक के यूएस फाउंडेशन, कलमबाग चौक के आवासीय संत कोलंबस कोचिंग सेंटर/प्रेप पब्लिक स्कूल, मंसूरपुर चमरुआ के आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल हैं.

स्थान – एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम

समय – सुबह 10 बजे से

तिथि – 29 जून, 2024

वाहट्सएप पर करें रजिस्ट्रेशन

8407819608

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें