मिठनपुरा के एक होटल में प्रभात खबर का विराट कवि सम्मेलन 30 को

मिठनपुरा के एक होटल में प्रभात खबर का विराट कवि सम्मेलन 30 को

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:17 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मिठनपुरा स्थित एक होटल के सभागार में प्रभात खबर हिन्दी दैनिक अखबार की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन 30 सितंबर को होगा. इसमें नामचीन कवयित्री शबीना अदीब, हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि आशीष अनल व युवाओं के दिल व दिमाग में जोश भरने वाले युवा कवि अपूर्व विक्रम साह, प्रियांशु गजेंद्र मिल होंगे. अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. शबीना अदीब आधी आबादी यानी महिलाओं की भावनाओं पर आधारित अपनी रचनाएं पढ़ेंगी. कवि सम्मेलन में ठहाका लगाने से दर्शक तनाव से मुक्त होंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि प्रभात खबर प्रतिवर्ष अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन करता है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. हास्य कवियों की महफिल सजेगी और व्यंग्य के तीर चलेंगे. ठहाके लगायेंगे और आनंद के सागर में सभी तरह की चिंताओं से दूर होकर गोता लगायेंगे.

कार्यक्रम के ये हैं हमारे प्रायोजक

नेहा ट्रेडर्स, माता जी पेंट, लक्ष्मण आइ हॉस्पिटल, केनरा बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, आरडीएस कॉलेज, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, रेसिडेंशियल मोस्टिक इंग्लिश स्कूल, बाबा लहठी 555 – इंडिया लहठी सेंटर, यूपीएच ऑटो एजेंसी, राधा ऑटोमोबाइल्स, होटल जेके रेजिडेंसी, डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज, यूएस फाउंडेशन, सुधा, माउंट विजन प्रेप स्कूल, गोविंद मार्बल, रेजिडेंशियल क्वानटम एकेडमी, जेसस एंड मेरी, नेहा इंटरप्राइजेज आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version