-अगले महीने थ्योरी पेपर की परीक्षा, शीघ्र जारी होगा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 28 जून से आठ जुलाई तक यह परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा में प्राचार्य अपने स्तर से बाह्य परीक्षक के रूप में निकटतम कॉलेज के शिक्षक को नियुक्त करेंगे. बाह्य परीक्षक की सूची का अनुमोदन विश्वविद्यालय से करवाना होगा. प्राचार्यों को कहा गया है कि वे प्रायोगिक परीक्षा की समाप्ति के बाद मार्क्स फाइल तीन प्रति में सील बंद लिफाफा में विश्वविद्यालय के कार्यालय में और विश्वविद्यालय के आइटी सेल के इमेल आइडी पर 10 जुलाई तक भेजना सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद थ्योरी पेपर की परीक्षा का शिड्यूल भी जारी किया जाएगा. बता दें कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 1.22 लाख छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है. प्रथम सेमेस्टर में 1.35 लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. कॉलेजों की ओर से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष की परीक्षा के बाद दूसरे संस्थानों में दाखिला ले लिया. कुछ स्टूडेंट्स फेल होने के कारण फॉर्म नहीं भर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है