प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के दस साल हुए पूरे

Pradhan Mantri Mudra Yojana completes ten years

By KUMAR GAURAV | April 9, 2025 10:08 PM

विज्ञापन मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के दस साल पूरे हुए है, बैंक ऑफ इंडिया ने इस येाजना के तहत सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में काफी विस्तार किया है. अब तक बैंक द्वारा 11,59,636 लोगों के बीच 18923 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है. इस योजना ने देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी की वृद्धि में योगदान देने के अतिरिक्त इस यात्रा को उद्यमिता के लिए सक्षम बनाया है. बैंक ने मुद्रा लोन आवेदकों के लिए एंड टू एंड डिजिटल यात्रा शुरू की है. जिसमें ऑनलाइन आवेदन औन ऑनलाइन ही ऋण की स्वीकृति प्रदान की जाती है. मुद्रा कार्ड भी जारी किया जा रहा है. बैंक ने ने इस येाजना के प्रचार प्रसार के लिए हर तरह के संभव प्रयास लगातार कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्सेस स्टोरीज और रील्स लाइव किया है. उक्त जानकारी उप आंचलिक प्रबंधक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बैंक ऑफ इंडिया इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए और राष्ट्र के विकास के लिए कटिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है