10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, भाकपा-माले ने काला झंडा दिखाने का किया ऐलान

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं. उनकी यात्रा का यह दूसरा चरण है. पहले दिन के तहत आज वह गोपालगंज के दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 139 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दीं. रविवार को सीएम मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. भाकपा माले ने यात्रा का विरोध करते हुए काला झंडा दिखाने का ऐलान किया है.

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हुई है. पहले दिन उन्होंने गोपालगंज का दौरा किया. यहां उन्होंने जिलावासियों को 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. वहीं अगले दिन यानी रविवार को सीएम प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही करोड़ों रुपए की प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन से पहले भाकपा माले एवं अन्य वाम दलों ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने का ऐलान किया है.

सीएम के आगमन पर काला झंडा दिखाएगा भाकपा-माले

भाकपा-माले नगर सचिव सूरज कुमार, आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, इंसाफ मंच मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष फहद जमां और एजाज अहमद ने सयुंक्त तौर पर कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों व भूमिहीन गरीबों के साथ अन्याय करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुज़फ्फरपुर आगमन पर उन्हें काला झंडा दिखाया जाएगा। आफताब ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धांधली पर पर्दा डालने की कोशिश की है. आफताब आलम ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है. छात्र-युवा अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और बिहार की जनता इस बार सत्ता से सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

सीएम नीतीश से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

माले नगर सचिव ने क्या कहा?

वहीं, माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सामाजिक सर्वे के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि सभी गरीबों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जायेगी. लेकिन अभी तक गरीबों को 2 लाख रुपए नहीं मिले. उन्होंने सीएम की प्रगति यात्रा को महज दिखावा और धोखा बताया है. भाकपा माले ने साफ किया कि आंदोलनकारियों की आवाज को दबाने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. इसके अलावा सीएम की यात्रा का बहिष्कार कर काला झंडा दिखाया जाएगा.

ALSO READ: Patna Metro Update: मेट्रो ट्रैक पहुंचा पटना, पटरी बिछाने का काम शुरू, 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने में जुटे अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें