सरैया के प्रसून को असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में मिला 17वां रैंक

सरैया के दिवंगत जेसीओ पूरण चंद व एसकेएमसीएच में स्टाफ नर्स ग्रेड ए पवन कुमारी के पुत्र प्रसून चंद ने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 17वीं रैंक हासिल किया है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:57 PM

प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पायी सफलता प्रतिनिधि, सरैया जिले के सरैया प्रखंड की बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी पंचायत के बहिलवारा खोरमपुर निवासी व थल सेना के दिवंगत जेसीओ पूरण चंद व एसकेएमसीएच में स्टाफ नर्स ग्रेड ए पवन कुमारी के पुत्र प्रसून चंद ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 17वीं रैंक हासिल किया है़ इससे परिवार के साथ गांव, प्रखंड और जिले का नाम रौशन किया है. प्रसून की इस सफलता से दादा व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक (हाईस्कूल) दिलीप कुमार उर्फ विकल जी एवं दादी प्रमिला देवी, मां के साथ गांव में खुशी का माहौल है. दर्जनों लोगों ने बधाई दी है. प्रसून ने बताया कि अपने दादा जी के निर्देशन में इस सफलता को हासिल की है. परिजनों ने बताया कि प्रसून ने मैट्रिक की परीक्षा मिलिट्री स्कूल धौलपुर राजस्थान से पास किया है. वहीं इंटर बिहार बोर्ड, स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी व पोस्ट ग्रेजुएशन जेएनयू से किया है. पीजी का रिजल्ट आने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version