Bihar News : प्रेग्नेंट महिलाओं की HIV जांच में बड़ी लापरवाही, 42% गर्भवतियों का नहीं हो रहा टेस्ट

Bihar News : गर्भवती महिलाओं के लिए एचआईवी टेस्ट अनिवार्य है पर बिहार के 20 जिलों में गर्भवती महिलाओं के एचआईवी जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने आपत्ति जताते हुए सीएस को एक पत्र लिखा है.

By Anand Shekhar | October 10, 2024 6:05 AM

Bihar News : प्रेगनेंसी में एचआइवी टेस्ट अनिवार्य है, पर 42 % गर्भवतियों की जांच ही नहीं हो रही है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने सीएस को पत्र भेजा है. कहा है कि 58 प्रतिशत गर्भवतियों की ही एचआइवी की जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर समेत 20 जिलों में जांच नहीं होने की समस्या सामने आयी है.

42 फीसदी महिलाओं की नहीं होती जांच

समिति की रिपोर्ट के अनुसार 42 फीसदी महिलाओं की जांच ही नहीं होती है. ऐसे में हर महीने की 9 व 21 तारीख को इन महिलाओं की एचआइवी की जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच होनी चाहिए. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इसकी वजह से एचआइवी पॉजिटिव ग्रसित महिलाओं का इलाज सही से नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए समिति ने स्वास्थ्य उपकेंद्र तक विशेष जांच की व्यवस्था करने को कहा है. इसके तहत आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस काम में लगाना है.

स्थानीय अधिकारियों का दावा कुछ और

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कड़ी आपत्ति के बाद सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह गर्भवती महिलाओं का एचआइवी जांच करायें. उनका दावा है कि 15 से 20 फीसदी ही गर्भवतियों की जांच किसी कारण नहीं होती होगी. जिले में एक लाख 10 हजार से अधिक हर साल गर्भवतियां चिह्नित होती हैं. समिति की रिपोर्ट के अनुसार 58 फीसदी की ही जांच हो पाती है. जबकि स्थानीय अधिकारियों का दावा है कि इतनी संख्या में गर्भवतियां नहीं छूटती हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का रूट भी बदला

सिफलिस टेस्ट भी अनिवार्य, पर ये नहीं होता

इधर सदर अस्पताल में एचआइवी जांच के साथ सिफलिस टेस्ट भी अनिवार्य रूप से होना है, लेकिन सदर अस्पताल में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. सदर अस्पताल में ऐसे व्यक्तियों की एचआईवी जांच की जा रही है, लेकिन सिफलिस जांच नहीं की जा रही है. ऐसे इस बीमारी के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. सदर अस्पताल द्वारा इसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में महिला और बच्चों की मदद के लिए हेल्प नंबर जारी, लेडी पुलिस रहेगी तत्पर

Bihar Trending Video

Next Article

Exit mobile version