डस्टबिन वितरण घोटाला मामले में तत्कालीन बीडीओ पर कार्रवाई की तैयारी
डस्टबिन वितरण घोटाला मामले में तत्कालीन बीडीओ पर कार्रवाई की तैयारी
मुजफ्फरपुर. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हथौड़ी पंचायत में हुए डस्टबिन वितरण घोटाला मामले में तत्कालीन बीडीओ पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है. इसमें बताया गया कि तत्कालीन बीडीओ अमरेंद्र कुमार पंडित के द्वारा भी इस कार्य में अनियमितता बरतने और मानकों का अनुपालन नहीं करने की बात सामने आई है. इनपर भी प्रपत्र क गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी. इसके अलावा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव रामनाथ प्रसाद के निलंबन की अनुशंसा और मुखिया पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामला वर्ष 2022 का है. पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत घर-घर डस्टबिन का वितरण किया गया था. एबी ट्रैकर एजेंसी को कार्य करने का टेंडर मिला था. डस्टबिन का वितरण कर दिया गया. इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गयी. डीएम ने उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, वरीय उप समाहर्ता, सहायक अभियंता और जिला समन्वयक के बीच एक जांच कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी. जांच दल ने अभिलेखों का सत्यापन किया। पाया गया कि मानक अनुरूप डस्टबिन की खरीद हुई और न वितरण किया गया. बीडीओ ने भी उक्त सामग्रियों के क्रय के लिए तीन सदस्यीय स्थानीय क्रम समिति का गठन किए बिना राशि की निकासी की. एजेंसी पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है