सीनियर डीसीएम बने क्राउड कंट्रोल के नोडल पदाधिकारी, निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश
मुजफ्फरपुर.
छठ पूजा को लेकर क्राउड कंट्रोल को लेकर जंक्शन पर तैयारी तेज हो गयी है. पार्सल एरिया के निकट होल्डिंग एरिया बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जंक्शन पर चौतरफा निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में इस बार भीड़ नियंत्रण की प्लानिंग में कई बदलाव किये गये है. सोमवार को सीनियर डीसीएम रौशन कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे.उन्हें जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिये नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम ने कई अहम निर्देश दिये. जिसके तहत भीड़ नियंत्रण के लिये 3 अलग-अलग जगहों पर होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. जिसमें पार्सल के निकट के साथ दूसरा होल्डिंग एरिया मेन सर्कुलेटिंग एरिया के दो नंबर लेन में होल्डिंग एरिया बनेगा. इसके साथ ही बटलर की ओर से दक्षिणी द्वार के पास पार्किंग के निकट भी होल्डिंग बनेगा. सीनियर डीसीएम खुद अब लगातार चल रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार, डीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, निर्माण एजेंसी के साथ आरएलडीए के अधिकारी मौजूद थे.जंक्शन पर दो पहुंच पथ और बनाने की तैयारी
यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म से निकल सके, और ट्रेन पकड़ने के लिये प्लेटफॉर्म पर पहुंच सके, इसके लिये प्लेटफॉर्म संख्या-1 तक के लिये दो अस्थायी पहुंच पथ बनाने की तैयारी चल रही है. जिसमें गेट नंबर -2 व गेट नंबर -3 को कनेक्ट करते हुये पहुंच पथ तैयार करने के लिये एजेंसी को कहा गया है. इसके साथ ही यात्रियों के लिये पेयजल से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है