:: 18 सितंबर से सरकारी स्कूलों में शुरू हो रही है आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ———————————— वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है. 25 सितंबर को जिउतिया को लेकर स्कूलों में अवकाश है. इधर, परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम में इस दिन अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. इसपर शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. कहा है कि छुट्टी वाले दिन महिलाएं उपवास पर रहेंगी. इस दिन परीक्षा का आयोजन सही नहीं है. शिक्षा विभाग से इस दिन परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गयी है. बता दें कि इस परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. संबंधित स्कूलों को इसकी आपूर्ति भी करा दी गयी है. ग्रेड डी और ई ग्रेड वाले स्टूडेंट्स के लिए विशेष कक्षाएं : शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसबार अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों के लिए भी अहम होगी. शिक्षकों का भी मूल्यांकन इस परीक्षा के आधार पर होगा. साथ ही परीक्षा में ग्रेड डी और ई ग्रेड प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की सूची बनेगी. उनके लिए अलग से कक्षाएं संचालित किया जाएगा. परिणाम जारी करने के दिन स्कूल में पैरेंट-टीचर मीट का भी आयोजन होगा. इसबार विभाग ने मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्रों को घर ले जाने का भी निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है