पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू
पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2023-25 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा काे लेकर तैयारी शुरू हाे गयी है. विवि की ओर से परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि तय करते हुए, विभागाध्यक्षों व संबंधित काॅलेज के प्राचार्याें काे पत्र भेजा गया है. इसके तहत 12 नवंबर तक तय शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरा जायेगा. वहीं 13 से 15 नवंबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म स्वीकार किया जायेगा. पहले परीक्षा के लिए विवि से 22 अक्तूबर की तिथि प्रस्तावित थी. लेकिन, अब तक परीक्षा फाॅर्म भी नहीं भरे जाने से छात्र परेशान थे. विभाग से जवाब नहीं मिलने पर छात्राें ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अधिकारियाें से अनुराेध किया.परीक्षा नियंत्रक से मिलकर फाॅर्म भरने व परीक्षा कराने की मांग की. कुलपति के आदेश पर गुरुवार काे परीक्षा फाॅर्म के लिए नाेटिस जारी किया गया. जिसमें 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक फाॅर्म भरने का समय दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है