Loading election data...

शहर में सड़क किनारे पौधा लगाने की तैयारी

शहर में सड़क किनारे पौधा लगाने की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:24 PM

मुजफ्फरपुर. शहरी क्षेत्र में सड़क के फ्लैंक व किनारे में सार्वजनिक खाली जगह पर पौधे लगाये जायेंगे. नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण को बेहतर बनाने और हरित क्षेत्र विकसित करने के उद्देश्य से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संदर्भ में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने सभी वार्ड पार्षदों को पत्र लिखा है जिसमें वार्ड क्षेत्र में सड़क किनारे सार्वजनिक खाली जगह की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. साथ ही कितने पौधों की आवश्यकता होगी, इस बारे में भी जानकारी मांगी है. बता दें कि पूर्व की बैठकों में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया था. वहीं हाल के दिनों में स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में पेड़ को सड़क किनारे से हटाया भी गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version