कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी की समीक्षा, मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बुधवार को की गयी़
मंदिरों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, चार पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र में ग्रस्त करेंगी औराई. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बुधवार को की गयी़ इस दौरान सीओ गौतम कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने भैरव स्थान स्थित बाबा आनंद भैरव समेत सभी मंदिरों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की़ सीओ ने बताया कि पूर्वी एसडीओ के आदेशानुसार भैरव स्थान स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर, रामपुर औराई प्रखंड परिसर, अमनौर धरहरवा समेत तमाम मंदिरों पर चौकीदार दफ्तरों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही चार पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र में ग्रस्त करेंगे, जिसकी व्यवस्था की जा रही है़ सभी पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जिले से भी पुलिस बल की मांग की गयी है़ तमाम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व जुलूस में सावधानी रखने पर चर्चा की गयी़ बताया गया कि डीजे पर विशेष नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है