-30 जून तक सभी विभागों को पूरा करना था काम, व्यवस्था जस की तस मुजफ्फरपुर. श्रावणी महोत्सव की तैयारी पूरी करने के लिये डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 30 जून तक सभी विभागों को तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया था, जिसमें रामदयालु से मधौल तक सड़क निर्माण और रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक की सड़कों को दुरुस्त करने सहित बिजली के लटके तारों को ठीक करने और अनावश्यक रूप से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल हटाने की बात कही गयी थी. डीएम ने सभी विभागों के साथ बैठक में अधिकारियों को 30 जून तक काम पूरा करने को कहा था, लेकिन अभी तक व्यवस्था पहले की तरह ही है. कई जगहों पर तो स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर सड़कें और खराब हो चुकी है. पिछले दिनों एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने भी रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक निरीक्षण किया था, जिसमें कांवरिया मागे में अतिक्रमण सहित कांवरिया ठहराव स्थल पर पानी की व्यवस्था, रामदयालु पोखर, पड़ाव पोखर और साहू पोखर को चारों तरफ से घेरने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ. जर्जर सड़कें और अतिक्रमण से बढ़ रही परेशानी रामदयालु से गरीबनाथ मंदिर तक की जर्जर सड़कें और अतिक्रमण के कारण रास्ता संकरा होता जा रहा है. अघोरिया बाजार में नाला निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है और सड़क पर मलवा बिखरा हुआ है. बारिश शुरू होने के बाद निर्माण कार्य के बाद छोड़े गये गड्ढों में पानी भर रहा है, जो यात्रियों के जोखिम का कारण बन सकता है. रामदयालु मार्ग में सड़क किनारे लगा चापाकल खराब पड़ा हुआ है जबकि इसे भी दुरुस्त किया जाना था. कांवरिया मार्ग में इधर-उधर लटके बिजली के तारों को भी ठीक नहीं किया गया है. हैरानी की बात है कि श्रावणी महोत्सव के लिये डेट लाइन तय किये जाने के बाद भी विभिन्न विभागों ने इस पर कोई काम नहीं किया. सावन की शुरुआत में अब 20 दिन बचे हुए हैं. अगर बारिश होती रही तो सड़कें दुरुस्त करना और मुश्किल हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है