21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेशनल क्रिमिनल का पांच साल का डाटा करें तैयार, थाना पर हो गुंडा परेड

प्रोफेशनल क्रिमिनल का पांच साल का डाटा करें तैयार, थाना पर हो गुंडा परेड

– जेल से निकले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना स्तर पर होगी विशेष टीम का गठन

मुजफ्फरपुर.

प्रोफेशनल क्रिमिनल जो जिले में लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, उसकी थाना स्तर पर पिछले पांच साल की सूची तैयार करें. उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें. यह निर्देश एसएसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थानेदारों को दिये. एसएसपी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ जिला पुलिस को और मजबूती से कार्रवाई करनी है.

छोटे से छोटे सप्लायर और बड़े माफिया को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करें. नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद से कोई अहम केस जिसका डिटेक्शन थाना स्तर पर किया गया है, उस केस में स्पीडी ट्रायल चलाये जाने की अनुशंसा की जाये. जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए एक टीम का गठन करें. थाना स्तर पर सीडी पार्ट टू को अपडेट करके जिन अपराधियों से लॉ एंड ऑर्डर को खतरा या समस्या हो, उनके खिलाफ सीसीए थ्री का प्रस्ताव तैयार करके भेजें. एसएसपी ने कहा कि पिछले पांच साल में जितने भी अपराधियों के खिलाफ गुंडा प्रस्ताव भेजा गया है, उनकी परेड थाने में करायें. एसटीएफ की ओर से जो 162 क्रिमिनल की सूची सौंपी गयी है, इसके अलावा डीआइयू की ओर से तैयार की गयी सूची को भी सभी थानेदार अपने पदाधिकारियों के साथ साझा करें. होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन, विवाह भवन वहां थाना स्तर पर सूची तैयार करके हर्ष फायरिंग कानून अपराध है, इसकी नोटिस चस्पा करवा दें.

हर्ष फायरिंग हुई तो नपेंगे थानेदार

अगर किसी भी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना होती है. वहां हर्ष फायरिंग को रोकने से संबंधित नोटिस चस्पा नहीं किया गया है तो थानेदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. क्राइम के हॉट स्पॉट को चिन्हित करके नए स्तर से प्रस्ताव तैयार करना होगा. टॉप टेन अपराधियों की सूची थाना स्तर पर तैयार करनी है. कोर्ट से संबंधित कार्य वारंट, कुर्की, नोटिस, केस डायरी कॉल आदि की देखरेख के लिए एक पदाधिकारी को जिम्मेवारी देने को कहा गया है. एससी एसटी केस में अगर चार्जशीट आइओ के द्वारा दायर कर दी गयी है तो उसको पोर्टल पर भी अपलोड करने को कहा गया है. थाना पर आने वाले फरियादियों से दोस्ताना व्यवहार करने को कहा है. फील्ड में नए सिपाही व पुलिस पदाधिकारी किसी भी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट नहीं करें इसके लिए उनको समझाने को भी कहा गया है.

चक्रा ऐप खोलते हैं या नहीं, इसकी निगरानी रखिये

थाने पर कार्यों का सामान बंटवारा के साथ-साथ एडिशनल एसएचओ के कार्यों की भी समीक्षा की गयी है. सभी थानेदारों को कहा गया है कि आपके थाने में जितने भी पदाधिकारी है वह चक्रा ऐप खोलते हैं या नहीं, इसकी भी निगरानी रखें. एसएसपी ने इस माह भी कांडों का बेहतर डिस्पोजल करने वाले थानेदारों की सराहना की. नगर थाने की पुलिस ने जिले में सबसे अधिक लंबित कांडों का डिस्पोजल दिया है. बैठक में सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन भानु प्रताप, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा, साइबर डीएसपी सीमा देवी समेत सभी डीएसपी व थानेदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें