बगहा में बाल मुंडवाकर आरओबी के स्ट्रक्चर का विरोध किया

आरओबी निर्माण के डिजाइन को लेकर आंदोलन की भी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:08 PM

बगहा. बगहा में रेलवे ढाला पर निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन पर विरोध जताते हुए युवा एकजुट हो रहे हैं. साथ ही आरओबी निर्माण के डिजाइन पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की भी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को युवा के संगठन द्वारा बाल मुंडवाकर निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन पर नाराजगी व्यक्त की गयी. संगठन के रविकेश पाठक द्वारा आरओबी पर अपना बाल मुंडवाया गया एवं निर्माणाधीन आरओबी के डिजाइन पुन: तैयार कर नए सिरे से आरओबी निर्माण की मांग की गयी. युवाओं के संगठन का कहना है कि मौजूदा डिजाइन से बगहा शहर पूरी तरह से दो भागों में विभक्त हो गया है एवं शहर का नक्शा पूरी तरह से परिवर्तित हो गया है. युवाओं का कहना है कि अगर आरओबी के डिजाइन को सरकार द्वारा पुन: रिडिजाइन नहीं कराया गया तो इसको लेकर वह आगामी दिनों में आंदोलन को और अधिक तेज करेंगे एवं निर्माण कार्य को भी प्रभावित करेंगे. उनका कहना अगर जरूरत पड़ी तो इसको लेकर वे लोग भूख हड़ताल भी करेंगे. साथ ही साथ जन जागरण को लेकर संगठन की ओर से गांव में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या युवा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version