12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान समय में मिलेट बेस्ड स्टार्टअप की डिमांड

वर्तमान समय में मिलेट बेस्ड स्टार्टअप की डिमांड

मुजफ्फरपुर. एमआइटी में स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने की पहल के तहत उद्योग विभाग के सहयोग से काॅलेज परिसर में नियमित सेमिनार और स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस क्रम में कालेज में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्टार्टअप की जानकारी दी गयी. प्राचार्य प्रो.मिथलेश झा ने छात्रों को कुछ नवीन विचारों के साथ आगे आने और अधिक स्टार्टअप के नए पहलू से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने इसके लिए अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया और आभार भी जताया. मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट, सोनीपत हरियाणा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमार राहुल ने फूड बेस्ड स्टार्टअप करने पर जोर दिया. कहा कि आज के दौर में मिलेट बेस्ड स्टार्टअप करने की बहुत जरूरत है. मिलेट स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है.साथ ही मधुमेह होने से बचाता भी है. किसी भी सफल स्टार्टअप होने के लिए बिजनेस आइडिया, टाइम टेबल, स्ट्रांग नॉलेज, यूनिक स्किल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. स्टार्टअप के दौरान आने वाली मुश्किलों और अवसर के बारे में विस्तार से बताएं. एमआइटी के ओएसडी प्रो.रामजी प्रसाद गुप्ता ने छात्रों को एक सफल स्टार्ट-अप स्थापित करने के कदमों और स्टार्टअप बनाने में मदद करने वालो सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज डॉ संजय कुमार, स्टार्टअप कॉर्डिनेटर राकेश कुमार साह ने समन्वय प्रदान किया. स्टार्टअप सेल छात्र प्रतिनिधि प्रेमजीत कुमार, रोहित राज ने भी भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें