स्कूल में घुसकर शिक्षिका पर बनाया शादी का दबाव, हुआ गिरफ्तार

स्कूल में घुसकर शिक्षिका पर बनाया शादी का दबाव, हुआ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:36 AM
an image

रामपुर हरी थाना के खरहर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरहर की घटनाप्रधानाध्यापक के बयान पर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

पुलिस ने आरोपी को नशे की हालत में किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर.

रामपुर हरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरहर में नशे की हालत में एक युवक घुसकर जमकर हंगामा किया. वह बीपीएससी शिक्षिकाओं पर शादी करने का दबाव बना रहा था. उसको शांत कराने आये रसोइया और अन्य शिक्षकों से उलझ गया. प्रधानाध्यापक राघवेंद्र झा की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी भरत सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि आरोपी नशे की हालत में था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस को दिये लिखित शिकायत में प्रधानाध्यापक ने बताया है कि आरोपी युवक बराबर नशे की हालत में विद्यालय परिसर में घुस जाता है. वह शिक्षकों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली- गलौज करता है. महिला शिक्षकों व रसोइया के साथ अभद्र व्यवहार करता है. वह लाठी लेकर विद्यालय में आकर महिला शिक्षिका के साथ शादी करने की धमकी देता है. क्लासरूम में प्रवेश करके शैक्षणिक कार्यों में बाधा डालता है. इससे विद्यालय में भय का माहौल है. वह किसी भी समय विद्यालय में अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version