बेटे को रेप में गिरफ्तार होने का झांसा देकर ठगे 75 हजार

बेटे को रेप में गिरफ्तार होने का झांसा देकर ठगे 75 हजार

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 7:47 PM

मुजफ्फरपुर. बेटे के रेप केस में पकड़े जाने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर ठग ने दूसरी बार भी फ्रॉड करने की कोशिश की. शनिवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में निजी स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि कॉल करके 20 मई को साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये की ठगी कर ली. फिर शनिवार की दोपहर मोबाइल पर कॉल करके जालसाज ने कहा कि मैं सीबीआइ का अधिकारी हूं. तुम्हारा बेटा जो उड़ीसा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, वह एक लड़की के रेप के केस में पकड़ा गया है. अगर बचाना है तो 50 हजार रुपये भेज दो. इतना कहते ही शिक्षिका को 20 मई को हुए 75 हजार रुपये की ठगी की याद आ गयी. वह बिना कुछ बोले ही फोन कट कर दी और सीधे काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच कर इसकी जानकारी दी. पुलिसकर्मियों ने मोबाइल नंबर की जांच की तो आठ डिजिट का नंबर था. शिक्षिका को पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि आप पहले एक बार फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं. अगर आज जो आपके मोबाइल पर कॉल आया. आप सतर्क नहीं होती तो फिर आपके खाते से साइबर अपराधी खाते से रुपये उड़ा लेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version