पूर्व का विषय टॉपर इसबार फेल, मूल्यांकन पर उठे सवाल
पूर्व का टॉपर इसबार फेल, मूल्यांकन पर उठे सवाल
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से गुरुवार रात पीजी सत्र 2022-24 के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी होने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय पहुंचने लगे. वैशाली, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतीहारी व मुजफ्फरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे छात्र-छात्राओं का कहना था कि इतिहास और जूलॉजी में सीसी-9 में उन्हें फेल कर दिया गया है. लगभग सभी स्टूडेंट्स को सात से नौ अंक ही दिये गये हैं. स्नातक में अपने विषय के टॉपर रहे एक छात्र ने जब फेल होने की बात सुनी तो वह डिप्रेशन में चला गया. उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके अभिभावक भी विश्वविद्यालय पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि जल्दी परिणाम जारी करने के चक्कर में सही से कॉपियों की जांच नहीं की गई है. इस कारण उन्हें एक समान नौ अंक देकर फेल कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार से लेकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर जमे थे. कुलपति से छात्र-छात्राओं ने शिकायत की. इसपर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से जानकारी ली. परीक्षा नियंत्रक डाॅ टीके डे ने कहा कि परीक्षकों की ओर से मूल्यांकन की गई कॉपियों के आधार पर परिणाम जारी किया गया है. यदि स्टूडेंट्स कॉपियाें की जांच में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं तो वे अपनी निगरानी में विभागाध्यक्ष व अन्य परीक्षकों से बात कर मूल्यांकित कॉपियों को दिखवाएंगे. शिकायत करने वालों में प्रभु कुमार, शशि प्रभा, मन्नू कुमार, धीरज कुमार, सुभाष कुमार पंकज कुमार, राजन, रितेश, शिवानी, सोनाली समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है