भवन निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमत, घर बनाना दस फीसदी हुआ महंगा

भवन निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमत, घर बनाना दस फीसदी हुआ महंगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:15 PM

:: खरमास के बाद घर बनाने की प्लानिंग कर रहे लोगों का बिगड़ा बजट

:: पहले 2200 रुपए प्रति वर्गफुट था खर्च, अब बढ़ कर हुआ 2500

फोटो – 8-9

उपमुख्य संवपददाता, मुजफ्फरपुर

खरमास खत्म होने के बाद लोग घर बनाने के इंतजार में हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बढ़ी निर्माण सामग्री की कीमत से घर बनाने का बजट दस फीसदी महंगा हो गया है. दो रूम का एक फ्लैट 2200 रुपए प्रति वर्ग फुट बना करता था, जिसकी लागत अब बढ़कर 2500 रुपये हो गयी है. एक फ्लैट करीब एक हजार वर्ग फुट में बनता है. लागत के हिसाब से देखें तो पहले वह वह फ्लैट 22 लाख में तैयार होता था, जिसकी लागत अब 25 लाख हो गयी है. निर्माण सामग्री की की बढ़ी कीमतों के कारण घर बनाने में अब तीन लाख अधिक खर्च होगा. सीमेंट और सरिया बाजार की माने तो एक-दो दिन में कीमत और बढ़ने की संभावना है. गिट्टी विक्रेता संतोष कुमार ने बताया कि गिट्टी पहले नौ हजार प्रति सीएफटी था, इसमें भी 500 रुपए की बढ़ोतरी हो गयी है. बालू की कीमत में भी 500 रुपए प्रति सीएफटी इजाफा हुआ है. इस कारण घर बनाने का बजट बढ़ गया है. खरमास के बाद भी कीमत स्थिर नहीं रहेगी.

फर्स्ट फ्लोर बनाने का इरादा छोड़ा

बैंककर्मी सीतेश कुमार 15 से भूमि पूजन कर पताही में घर बनाने की शुरुआत करेंगे. पहले उन्होंने सोचा था कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर एक साथ पूरा करेंगे, लेकिन निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमत के कारण फर्स्ट फ्लोर का निर्माण अभी नहीं करायेंगे. सीतेश ने बताया कि दिसंबर में निर्माण सामग्री का दर कम था. इस लिहाज से घर बनाने का प्लान किए थे, लेकिन अब कीमत ज्यादा है तो पहले ग्राउंड फ्लोर पूरा करेंगे. फर्स्ट फ्लोर के बारे में बाद में सोचा जाएगा. घर बनाने की प्लानिंग करने वाले कई लोग फिलहाल एक साथ अपने सपनों का घर बनाने का इरादा छोड़ चुके हैं, पहले वे अपने रहने लायक घर बनाना चाहते हैं.

जिंस – निर्माण सामग्री की वर्तमान दर – पहले की दर

सीमेंट – 350 – 330 (प्रति बैग)

सरिया – 7800 – 7500 (प्रति क्विंटल)

ईंद – 14 हजार – 13 हजार (1500 – पीस)

गिट्टी – 9500 – 9000 (प्रति सीएफटी)

बालू – 5500 – 5000 रुपए (100 सीएफटी)

वर्जन

घर बनाने का अभी का समय बहुत उत्तम है, बहुत सारे लोग 15 जनवरी से घर बनाने की तैयारी में हैं. निर्माण सामग्री की कीमत में बढ़ोतरी के कारण थोड़ा महंगा पड़ रहा है. कारीगर और मजदूर का मेहनताना भी बढ़ा है. इसका असर निर्माण पर पड़ेगा. खरमास समाप्त होने के बाद निर्माण सामग्री की दर के हिसाब से घर बनाने के बजट में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

इं.ब्रजेश्वर ठाकुर, आर्किटेक्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version