पुजारी को लड़की के साथ बात करने का मामला पहले आया था सामने लड़की के पिता सहित परिजनों ने पुजारी को पहले भी दी थी चेतावनी प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध मंदिर के पुजारी को नामजद करने के साथ ही दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री तीन जून को कांटी के ही एक कोचिंग में पढ़ने गयी थी. रात तक वापस नहीं आने पर वह पूरे परिवार के साथ लड़की को ढूंढने लगी. रिश्तेदारों, लड़की की सहेली सहित अन्य जगहों पर भी खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया. आवेदिका के अनुसार, मंदिर के पुजारी, उसका भाई और एक अन्य सहयोगी ने मिलकर उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर कहीं छुपा दिया है. पूर्व में भी पुजारी उसकी लड़की के साथ बात करता था, जिसको लेकर लड़की के पिता सहित परिजनों ने पुजारी को चेतावनी भी दी थी. आवेदिका ने दो मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का आवेदन मिला है, जिसमें मंदिर के पुजारी के साथ दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है. कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है