12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहितों में सहमति, 25 को मनेगा जीवित्पुत्रिका व्रत

संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाएं 25 को जीवित्पुत्रिका व्रत रखेंगी

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाएं 25 को जीवित्पुत्रिका व्रत रखेंगी. 24 को नहायखाय किया जायेगा. यह निर्णय तिरहुत विद्वत परिषद् ने लिया है. संस्था के संयोजक पं. कमलापति त्रिपाठी प्रमोद ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार 24 सितंबर की सुबह 3.30 से 4.30 तक सरगही का योग है. इसके बाद 25 को निर्जला व्रत रखा जायेगा. 26 को व्रती सूर्योदय के बाद पारण करेंगी. पं. प्रभात मिश्रा ने भी बताया कि 25 को ही जीवित्पुत्रिका व्रत करना शास्त्र सम्मत है. कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होगा व्रत पं.प्रभात मिश्रा ने कहा कि जितिया व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस बार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 की शाम 5.57 मिनट से शुरू होंगी, जो 25 की शाम 4.57 मिनट तक रहेगी. बनारसी पंचाग के अनुसार उदया तिथि पर 25 को जीवित्पुत्रिका व्रत किया जायेगा. हालांकि प्रदोष व्यापिनी व्रत करने वाली मिथिला की महिलाएं 23 को नहाय-खाय करेंगी. 24 को निर्जला व्रत रखेंगी और 25 की शाम पांच बजे पारण करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें