मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के न्यास के द्वारा दो सेवइतों के मंदिर के प्रवेश पर रोक और एक सेवइत को चेतावनी दिये जाने के विरोध में गरीबनाथ मंदिर के पुजारी व सेवइत दूसरे दिन गुरुवार को भी धरने पर रहे. पुजारियों ने मुख्य द्वार पर बैठ कर न्यास के खिलाफ नारबाजी की. पुजारियों का कहना था कि जब तक न्यास के अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष को नहीं हटाया जाता, उनका धरना जारी रहेगा. न्यास के अध्यक्ष सेवइत को जान से मारने की धमकी देते हैं और उसके प्रवेश पर रोक लगाते हैं. सेवइतों के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. गलत तरीके से मुकदमा कर परेशान किया जाता है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक मंदिर में हमलोग पूजा-पाठ नहीं करायेंगे और बेमियादी धरना देंगे. उधर अखंड भारत पुरोहित महासभा ने भी पुजारियों की मांगों का समर्थन किया है. संगठन अगली रणनीति के लिए शुक्रवार को बैठक भी करेगा. करीब दो सौ भक्त बिना पूजा कराये हुए वापस दो दिनों के दौरान गरीबनाथ मंदिर में मुंडन, रुद्राभिषेक व सत्यनारायण भगवान की पूजा कराने के लिए दूर-दूर से आये लोग पुजारियों द्वारा पूजा से इनकार करने पर वापस हो गये. इससे मंदिर के राजस्व को क्षति हुई. इसके अलावा भक्तों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूजा कराने वाले कई परिवार अपने साथ पंडित को लेकर गरीबनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं तो कई परिवार खुद ही सत्यनारायण भगवान की पूजा कर रहे हैं. भक्तों के बिना पूजा कराये लौटने के कारण फूल और पूजन सामग्रियों के कारोबार पर भी असर पड़ा है. गरीबनाथ मंदिर के पुजारियों की ये है मांग – सेवइत के प्रवेश पर रोक को तत्काल प्रभाव से वापस लें – न्यास के अध्यक्ष द्वारा किये गये फर्जी केस को वापस लें – मंदिर के विकास व दर्शनार्थियों के लिए पूर्व की व्यवस्था हो – सेवइतों को न्यास के सदस्य के रूप में शामिल करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है