पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक बेरोजगार युवाओं को आसानी से दें लोन: डीएम
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की समीक्षा करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बैंकों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को बैंकों के जोनल हेड से समन्वय बनाकर सितंबर तक शत प्रतिशत आवेदन की स्वीकृति देने व 75% व्यय करने को कहा. सितंबर माह की समीक्षा बैठक में जिन बैंकों की स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा तो संबंधित बैंक के अधिकारी को चिह्नित कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही. उन्होंने विशेषकर पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंकों को प्रगति लाने और रुचि लेकर जिले के बेरोजगार युवाओं को उद्योग – धंधे स्थापित करने हेतु महती भूमिका निभाने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है