विधायक का पंप लूटने वाला 50 हजार का इनामी प्रिंस गिरफ्तार

विधायक का पंप लूटने वाला 50 हजार का इनामी प्रिंस गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 7:18 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. उसे सरैया थाना क्षेत्र से दबोचा गया. वह जैतपुर थाना के रामकृष्ण दुबियाही गांव का रहनेवाला है. शातिर से एसटीएफ के अधिकारियों ने पूछताछ की. इसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रिंस के खिलाफ सरैया थाने में विधायक के पेट्रोल पंप पर तीन लाख 34 हजार रुपये की डकैती करने समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जिले के अन्य थानों में भी दर्ज आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एसटीएफ व जिला पुलिस की मदद से प्रिंस को गिरफ्तार किया गया. सरैया के बहिलवारा रूपना में 13 मई 2023 को हुए पेट्रोल पंप से तीन लाख 34 हजार रुपये की डकैती में वह शामिल था. उसने पांच साथियों के साथ मिलकर पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप के सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. फिर, मैनेजर को पिस्टल का डर दिखाकर तीन लाख 34 हजार रुपये की डकैती कर ली. विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर पर फायरिंग भी कर दी थी. इसके बाद अपराधियों ने पांच से सात राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया था. इस कांड में प्रिंस गुप्ता लगातार फरार चल रहा था. इसके अलावा जैतपुर के रेपुरा रामपुर बल्ली चौक पर सात मई 2023 को सुधीर कुमार की बाइक लूट ली थी. 18 मई 2023 को सरैया के मुगौली मिडिल स्कूल के प्रांगण में अपराध की योजना बनाते समय पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान प्रिंस गुप्ता के पांच साथियों को हथियार के साथ दबोचा गया था. लेकिन, प्रिंस समेत दो अपराधी मौके से फरार हो गए थे. 15 अप्रैल 2021 को सरैया के जगरीया चौक पर मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में शामिल रहा है. 30 मार्च 2021 को सरैया के कोल्हुआ अशोक स्तंभ के समीप मुर्गी लोड पिकअप लूटने के मामले में शामिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version