गलत पार्किंग पर निजी एंबुलेंस का कटा चालान, कर दी हड़ताल
Private ambulance issued challan
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी एंबुलेंस की सेवा 13 दिनों से ठप है. वही अब निजी एंबुलेंस कर्मियों ने भी हड़ताल कर दी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी परेशानी हो गयी है. अस्पताल तक पहुंचने के लिए मरीजों को ठेला, ऑटो, और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. कई मामलों में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात अहियापुर पुलिस गलत पार्किंग करने पर 25 से 30 एंबुलेंस का चालान कर दिया. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व एंबुलेंस चालकों को अल्टीमेटम दे दिया गया था कि अस्पताल के द्वार पर एंबुलेंस पार्क न करे. इसके बाद नहीं मानने पर नो पार्किंग का चालान किया गया है. वहीं चालान काटने के दौरान एक एंबुलेंस ड्राइवर गोलू कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है